क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर में इलाज के लिए आये आदिवासी युवक की मौत के बाद शव बाहन नहीं मिलने पर परिजन उसके शव को रस्सी से मोटरसाइकिल पर बांध कर ले गए। उमरिया जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर मानपुर क्षेत्र में हुई इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. पतौर गांव के 35 साल के सहजन कोल को अचानक पेट में दर्द हुआ. परिजन उसे लेकर मानपुर विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. इलाज शुरू हुआ लेकिन कुछ ही देर में सहजन की मौत हो गई. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शव वाहन नहीं था और न ही कोई मदद के लिए सामने आया. तब परिजनों ने शव को रस्सियों के सहारे मोटरसाइकिल में बांधा और शव को लेकर गए।