क्षेत्रीय
17-Jun-2021

1 8 बजे बाजार बंद होने के आदेश के पहले ही दिन इस आदेश का पालन नही हो पाया, दुकाने 8 बजे के बाद भी खुली दिखाई दी। अगर ऐसी ही लापरवाही होती रही तो ये भारी भी पड़ सकती है, हालांकि कुछ व्यपारियो ने आदेश का पालन करते हुए 8 बजे अपनी दुकान बंद कर ली ,वही कुछ व्यापारी दुकान बंद करने प्रशासन की प्रतीक्षा करते नज़र आये। 2 कलेक्टर सौरव सुमन द्वारा साप्ताहिक हाट बाजार खोलने के आदेश जारी कर दिये गए है, जिसमे पांढुर्णा के ग्राम बड़चिचोली,बनगांव,बड़ेगाओ, सौसर के सतनुर,ग्राम सवर्णी को छोड़ कर समस्त क्षेत्रो के साप्ताहिक बाजार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोलने की छूट प्रदान की गई। 3 आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ आपदा प्रबंधन की वर्चुअल मीटिंग लेकर अनलॉक के बाद कि स्तिथि और अनलॉक में किस प्रकार सावधानी बरतना है उसको लेकर दिशा निर्देश दिये, साथ ही कोविड-19 की आगामी समय की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की ,जंहा कलेक्टर सौरभ सुमन, एसपी विवेक अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 4 कोरोना संक्रमण धीरे धीरे काम होता जा रहा है आज जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार 2 नए संक्रमित मिले है और 5 मरीज़ उपचार के बाद स्वस्थ हुए है। साथ ही 26 व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वही स्वास्थ विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार किसी की भी संक्रमण से मृत्यु नही हुई है। 5 खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों के जांच दल द्वारा निरंतर खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है । इसी क्रम में जांच दल द्वारा मेन रोड चौरई स्थित वैशाली राजस्थान स्वीट्स, श्री साईं रेस्टोरेंट्स ,आराध्या डेली नीड्स ,वैभव किराना स्टोर्स एवं सुमित सेल्स एवं परासिया में श्रीनिवास ट्रेडर्स , गुप्ता मिस्ठान भंडार एवं साहू डेली नीड्स का निरीक्षण किया गया । श्रीनिवास ट्रेडर्स से विधिवत जांच के लिए खाद्य तेल के 2 नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं ,साथ ही अनलॉक की शर्तों के अनुसार व्यवसाय करने और शीघ्र संचालकों को वैक्सीन लगवा कर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के निर्देश दिए गए, उक्त कर्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम भण्डुरिया ,पंकज घागरे एवं कमलेश दियावार शामिल थे। 6 छोटी बाजार स्तिथ नगर शक्ति पीठ बड़ी माता मंदिर के पास वाली बिल्डिंग जो पुरानी व जर्जर अवस्था में हो गई थी,उसे आज नगर निगम अमले और पुलिस की मौजूदगी में तोड़ा गया, इस इमारत को बड़ी माता समिति द्वारा मंदिर परिसर को बढ़ाने के लिए जनसहयोग से खरीदा गया है, इस स्थान को बड़ी माता मंदिर समिति द्वारा उपयोग में लिया जाएगा. 7 वार्ड 4 के क्षेत्रवासियों ने नगर निगम पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है, जिसमें क्षेत्र वासियों की मांग है कि जिन लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना में 7वे डीपीआर की राशि नहीं डाली गई है, उसे जल्द से जल्द खातों में डाली जाए। क्योकि अधिकांश लोगों के मकान निर्माणाधीन है,न तो वे मकान में वह पा रहे है , रुपय के अभाव में निर्माण कार्य भी रुक हुआ है। 8 नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव मे व्याप्त भ्रष्टाचार व भेदभाव पूर्ण रवैये के विरोध में भाजपा पार्षदों ने कलेक्टर को जांच के लिए ज्ञापन सौपा ... भाजपा पार्षदों के वार्डो में जानबूझकर स्वीकृत निर्माण कार्य नही कराने सहित अन्य शिकायतों का ज्ञापन आज भाजपा जिलाअध्यक्ष विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन व समस्त भाजपा पार्षदों ने कलेक्टर को दिया | नगर पालिका जुन्नारदेव में व्याप्त भर्ष्टाचार के विषय मे विस्तार से चर्चा की | 9 जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत डूंगरिया नंबर 19 में 15 वर्ष पूर्व 50 मीटर सीसी रोड निर्माण हुआ था |जो आज जर्जर अवस्था में है | जिसमें बाइक सवार गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं |इस गिट्टी युक्तत मार्ग से ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है |रोड निर्माण कार्य किया जाने की मांग गणेश डेहरिया ,दुर्गेश बचले, दीपक उईके ,ओंमकार खातरकर ,महेंद्र बंदेवार सहित वार्ड वासियों ने की है | 10 सर्वोदय अहिंसा एवं रसानुभूति परिचर्चा द्वारा श्रुत पंचमी पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता डॉक्टर वीरसागर जैन दिल्ली, पंडित अभयकुमार शास्त्री देवलाली, डॉक्टर संजीवकुमार गोधा जयपुर एवं पंडित मनीष शास्त्री मेरठ ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का सयोंजन गणतंत्र ओजस्वी एवं संजय शास्त्री ने तथा सफल संचालन प्रसार भारती भोपाल से अंकुर जैन एवं आभार प्रदर्शन सर्वोदय अहिँसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन द्वारा किया गया। 11 पांढुरना में विगत कुछ महीनों में क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 47 पर दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा देखकर हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी प्रोजेक्ट इंचार्ज रजनीश कुमार सिंह एवं प्रोजेक्ट इंजीनियर प्रदीप भारद्वाज ने गुरुवार को एनएच 47 पर निरीक्षण किया, थाना प्रभारी गोपाल घासले द्वारा हाईवे 47 के मोहि घाट तिगांव बाईपास भंडारगोंडी बाईपास परसुडी बाईपास मोरडोंगरी बाईपास से लेकर चिचोली,भंडारगोदी बाईपास के ब्लैक स्पॉट दिखाया गया क्योकि सब से ज़्यादा दुर्घटना अभी तक इन्ही जगहों पर देखी गई है। अधिकारियों के अनुसार केंद्र सरकार की अनुमति के तहत जनता को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए सभी प्रयास नेशनल हाईवे 47 पर जल्द कराए जाने का प्रावधान किया जाएगा अधिकारियों के साथ थाना प्रभारी गोपाल घासले राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार भरत सिंह वट्टी सहित संबंधित कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे


खबरें और भी हैं