क्षेत्रीय
06-Feb-2021

1 केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि बिल के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा ६ फरवरी को नगर के कालीपुतली चौक में धरना आंदोलन किया गया। काला कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसान मोर्चा के द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार से किसान विरोधी तीनों कानून शीघ्र वापस लेने की मांग की है। 2 सामुदायिक भवन में 7 फरवरी को सुबह 11 बजे से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लालबर्रा व खमरिया का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया गया है। तत्संबंध में जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लालबर्रा अध्यक्ष भाऊराम गाडे़श्वर ने बताया कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन मध्यप्रदेश विधानसभा पूर्व उपाध्यक्ष व लांजी विधायक सुश्री हीना कावरे के मुख्य आतिथ्य, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत की अध्यक्षता एवं पूर्व विधायक अशोक सिंह सरस्वार, पूर्व मंत्री व कटंगी विधायक तामलाल सहारे ,विधायक बैहर संजय उईके के प्रमुख आतिथ्य एवं जिला पंचायत सदस्य राकेश डहरवाल के विशेष आतिथ्य में प्रारंभ होगा । 3 कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर नगरीय क्षेत्र बालाघाट में आवारा घूमने वाले पशुओं को पकड़ने और उन्हें गौशाला में पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नगर पालिका बालाघाट की हाका टीम द्वारा मेन रोड़ एवं काली पुतली चौक पर घूमने वाले 11 आवारा पशुओं को पकड़ा गया है और उन्हें पिपरझरी गौशाला में पहुंचाया गया है। नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिदिन आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है । इस अभियान के अंतर्गत अब तक ६२ मवेशी पकड़े गए है ..मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने बताया कि नगरीय क्षेत्र बालाघाट की सीमा में कहीं पर भी किसी व्यक्ति को आवारा पशु घूमता हुआ या सड़कों पर बैठा हुआ मिले तो इसकी सूचना तत्काल नगर पालिका के अमले को प्रदान करें। नगर पालिका का अमला तत्काल मौके पर पहुंचकर उस पशु को गौशाला भेजने का इंतजाम करेगा। 4 बेहरई मे स्व.सुरेश हरिनखेड़े एवं स्व. मनोज टेम्भरे की स्मृति में ग्रामीण स्तर पर टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने शुभारंभ किया.. इ स अवसर पर ग्राम पंचायत बेहरई प्रधान दिलीप टेम्भरे , सहित गणमान्य नागरिको की मौजूदगी में मैदान में पहुँचकर फीता काटकर एवं गेदं और बल्ले की पूजा कर इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। 5 लालबर्रा अंतर्गत जिले की आदर्श ग्राम पंचायत पांढरवानी के ग्राम प्रधान अनीस खान के प्रयासों से मनरेगा योजना अंतर्गत नाला पथोपचार एवं सफाई कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है । नाला पथोपचार एवं सफाई कार्य के तहत प्रतिदिन 150 मजदूरों को रोजगार मिल रहा है ।जो ग्राम पंचायत विकास की दिशा को जोड़ने में अहम कदम साबित हो रहा है । बाईट - 1.अनीस खान ग्राम प्रधान पांढरवानी। 2. रामजी माने - मजदूर। 6. बालाघाट विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट आनंदप्रिय राहुल के न्यायालय में 4 वर्षीय बच्ची से दुराचार के मामले में एक व्यक्ति को 10 साल की सजा और 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.. अभियोजन की ओर से पैरवी जिला लोक अ िायोजन अधिकारी के.एल वर्मा व सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अखिल कुमार कुशराम ने की। 7. मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशानुसार ग्राम डोंगरमाली के दो होटल व्यवसायियों पर अत्यंत अस्वच्छ परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों का निर्माण एवं विक्रय के चलते थाना रामपायली में एफ आई आर दर्ज की गई दोनों खाद्य प्रतिष्ठानों से समोसे जलेबी बासी खाद्य सामग्री पानी के पाउच आदि का भारी मात्रा में नष्ट करण कराया गया सीडब्ल्यूसी गर्रा से उचित मूल्य पर प्राप्त नमक की शिकायत पर नमक के दो नमूने जांच हेतु लिए गए जबकि शंका के आधार पर बालाघाट इतवारी से चार नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए न्यायालय अपर कलेक्टर द्वारा अधि रोपित 15 हजार की वसूली भी विभाग द्वारा की गई


खबरें और भी हैं