1 शहर के वार्ड क्रमांक 38 में डोडानी नर्सरी, से महज चंद क दमों की दूरी पर नेहरू चैक के करीब की भूमि अवैध कालोनाइजरों के लिए कमाई का केन्द्र बन गई है। यहां एक दो नही आधा दर्जन से अधिक कालोनिया एक दूसरे से सट कर आकार ले रही हैं हैरानी की बात यह है कि अवैध रूप से बनने वाली इन कालोनियों के बारे में नगर निगम के वार्ड मोहर्रिर एवं राजस्व विभाग के पटवारी बेखबर हैं या जानकर भी अनजान बने हुए हैं। 2 प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव 28 जनवरी को पिपरिया से प्रस्थान कर मटकुली-तामिया होते हुये सायंकाल छिन्दवाड़ा आयेंगे और जनसामान्य से भेंट करने के बाद छिन्दवाड़ा में रुकेंगे।। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव 29 जनवरी को सुबह छिन्दवाड़ा में शासकीय विधि महाविद्यालय के नवीन भवन और नगर चांद में शासकीय महाविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण करने के बाद दोपहर को छिन्दवाड़ा से नागपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। 3 गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड में परिवहन राज्यमंत्री गोविंद सिंह राजपूत और कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन तथा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के द्वारा डॉक्टर एच जी एस पक्षबार उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं छिंदवाड़ा को गौशाला संचालन एनएडीसीपी अंतर्गत जबलपुर संभाग में सर्वाधिक एफएमडी टीकाकरण कार्य संपादित कराने तथा सीएम हेल्पलाइन सत प्रतिशत निराकरण करने पर उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 4 सौसर औद्योगिक क्षेत्र एकेवीएन बोरगांव में खास तरीके से गुलशन पॉलीमर्स कंपनी ने 14 फीट चैड़ाई 21 फीट लंबाई का तिरंगा और 83 फीट ऊंचाई झंडा फहराया। कार्यक्रम में अतिथि डायरेक्टर आरुषि जैन, चंद्रशेखर महाप्रबंधक ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। इस अवसर पर मनमोहन दुबे उप प्रबंधक, प्रवीण श्रीवास्तव एचआर डिपार्टमेंट, पीयूष त्रिवेदी प्रोडक्शन मैनेजर, स्टॉप सहित समस्त कामगार उपस्थित रहे। 5 जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुलाई गई ब्लॉक लेवल के पदाधिकारियों एवम पर्यवेक्षको की बैठक में संगठनात्मक चर्चाओं के साथ साथ कृषि बिल पर अगली रणनीति पर चर्चा हुई । 6 जुन्नारदेव में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में एमजी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने देश भक्ति के गीतों और भजनों ने समा बांध दिया। गायक कुलदीप सोलंकी के द्वारा अयोध्या करती है आव्हान ठाठ से कर मंदिर निर्माणष्’ भजन सुन कार्यक्रम स्थल तालियां ओर जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा। प्रतिमा सोनारे ने ष्अगले वर्ष तुझे धरती की रानी कर देंगेष् ने भी लोगों को गुनगुनाने को मजबूर कर दिया। 7 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्लॉक एनएसयूआई सौसर के द्वारा जन एकता तिरंगा रैली का आयोजन किया गया,। नगर के अन्नाभाऊ साठे मंगल भवन से निकली रैली में विधायक विजय चैरे, नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके,अनिल ठाकरे,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अतुल जुननकर, जप सदस्य संदीप भकने,सोपान कोहले,देवेंद्र केंदार प्रमुखता से उपस्थित थे। ब्लॉक एनएसयूआई के अध्यक्ष मनीष रूघे, नगर एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षय सोमकुवर के नेतृत्व में जन एकता तिरंगा रैली ने नगर भ्रमण करते हुए भारत माता के नारों का जयकार किया। 8 गणतंत्र दिवस के अवसर पर राम नाम सेवा समिति को पुलिस ग्राउंड में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा समिति के फाउंडर राज साहू ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। समिति को यह सम्मान सेवा के छेत्र में कई कार्याे के कारण मिला है। 9 राजस्व एवं परिवहन विभाग मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत द्वारा जीएल साहू डीपीसी छिंदवाड़ा को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस ग्राउंड गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । 10 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा विवेक अग्रवाल के द्वारा हस्तारक्षित प्रशस्ति पत्र मध्यप्रदेश शासन परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के हस्ते राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी 2021 के दौरान सौसर एसडीएम सत्यम कुमार एवं मोहखेड़ तहसीलदार मीना दशरिये को देकर सम्मानित किया गया। 11 प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 26 जनवरी को गृह व प्रशासन विभाग की ओर से चैरई थाना क्षेत्र में हुए अँधेहत्या कांड के आरोपियों को सहयोगी बल के साथ गिरफ्तार कर मृत्यु दंड की सजा दिलवाने पर थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा स्थायी वारंटी और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के लिए परासिया थाना प्रभारी सुमेरसिंह जगेत एवम वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 23 वाहन जप्त करने पर थाना प्रभारी चांद दीपक डेहरिया को ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। 12 कोविड 19 कोरोना महामारी मे मजदूरों श्रमिकों को भोजन सहित कई समाज सेवा के कार्याे कर लिए हम फौंडेशन के जिला अध्यक्ष भारत सरकार के शासकीय अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह ठाकुर को मध्य प्रदेश शासन के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा कलेक्टर सौरभ सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल की उपस्थिति में 26 जनवरी के मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया । 13 गणतंत्र दिवस के अवसर पर सहस्त्रबाहु वाटिका, वीआईपी रोड़, एसएएफ ग्राउंड के पास में कल्चुरी कलार समाज के अध्यक्ष अरविंद राय ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फेहराया। मीडिया प्रभारी एवं राष्ट्रीय कल्चुरी एकता महासंग के प्रदेश प्रवक्ता आशीष कटकवार ने बताया कि सामाजिक बंधुओं और महिलाओं की उपस्थिति में झंडावंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 14 जिले की एनकेएस संस्थान द्वारा सोमवार को पाईल्स चेकअप केम्प में 176 मरीजो का पंजीयन कर उपचार किया गया। इन सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर आयोजक डॉ. पवन नेमा ने बताया शिविर का आरंभ डॉ. दिलीप खरे, डीएसपी कीर्ति नरवैया, सतीश साहू, श्वेता भरत साहू, रैना जायसवाल, संजय साहू एवं राज साहू द्वारा किया गया। शिविर में महिलाओं की बैठक एवं जांच की विशेष व्यवस्था डॉ रश्मि नेमा द्वारा की गई थी। शिविर के समापन पर निगमायुक्त हिमांशु सिंह, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कल्पना तिवारी, जिला आयुष अधिकारी डॉ. किशोर गाडवेल, नितिन जैन, सत्येंद्र ठाकुर, आदि कॉर्डिनेटर आशीष कटकवार मौजूद रहे। 15 जुन्नारदेव जिला स्तरीय भारत गैस कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच संपन्न हुआद्य जिसमें सॉकर क्लब छिंदवाड़ा ने फाइनल मुकाबला यंग बॉयज चांदामेटा को 1/0 से दी शिकस्त दे कर जीत दर्ज की द्यविजय टीम साकार क्लब छिंदवाड़ा को 11000 नगद राशि ट्रॉफी प्रदान की गई द्यउपविजेता टीम को भी नगद राशि एवं ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया द्य इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक नत्थन शाह कावरेती, कार्यक्रम अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश प्रतियोगिता समिति के अखिलेश शुक्ला,आदि मौजूद रहे। 16 वार्ड 36 ठाकरेढाना फोकट नगर में महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चैधरी एवं वार्ड अध्यक्ष स्मिता विश्वकर्मा दुर्गा माता मंदिर के स्थापना दिवस के हवन पूजन कार्यक्रम में शामिल हुई इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं श्रीमती अलका नाथ की वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उपस्थित महिलाओं को हल्दी कुमकुम एवं श्रृंगार एवं हनुमान चालीसा भेंट की गई । 17 प्रधान आरक्षक गौरी शंकर बेलवंशी को विशेष सराहनीय कार्य के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने एसपी कार्यालय में पुरस्कृत किया गया। 18 शहर के वार्ड क्रमांक 38 में डोडानी नर्सरी, से महज चंद क दमों की दूरी पर नेहरू चैक के करीब की भूमि अवैध कालोनाइजरों के लिए कमाई का केन्द्र बन गई है। यहां एक दो नही आधा दर्जन से अधिक कालोनिया एक दूसरे से सट कर आकार ले रही हैं हैरानी की बात यह है कि अवैध रूप से बनने वाली इन कालोनियों के बारे में नगर निगम के वार्ड मोहर्रिर एवं राजस्व विभाग के पटवारी बेखबर हैं या जानकर भी अनजान बने हुए हैं। 19 कांग्रेस द्वारा वृद्ध आश्रम में 26 जनवरी की शाम को एक शाम शहीदों के नाम- देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले के स्थानीय क्षेत्र के कलाकारों द्वारा देशभक्ति प्रस्तुत दी गई। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, पंकज शुक्ला एवं आसिफ खान आदि मौजूद रहे। 20 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मनोहर लाल मालवीय की स्मृति में जिला क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंडियन ऑयल ज्20क्रिकेट टूर्नामेन् जूनियर मैच के फाइनल मेंसिवनी बॉयज जूनियर ने लाल बहादुर शास्त्री दिल्ली को 2 रनों से हराकर फाइनल मैच में विजय हासिल किया। जिन्हें 65 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गई।वही उपविजेता टीम दिल्ली को 31 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गई। जबकि सीनियर वर्ग के फाइनलसिवनी बॉयज सीनियर ने मास्टर स्ट्रोक नागपुर को 4 विकेट से हराकर फाइनल जीता। विजेता टीम सिवनी बॉयज सीनियर को 1 लाख 25 हजार रुपये व ट्रॉफी व उपविजेता टीम मास्टर स्ट्रोक नागपुर को 65 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान किया गया।