1. ई-रिक्शा के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला 2 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ ने दी बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को बधाई 3 मेडिकल कॉलेज परिसर में लगा स्वास्थ्य मेला जिले को 22 जननी एक्सप्रेस और 8 एंबुलेंस की सौगात 4 पूर्व मंत्री के खिलाफ मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने खोला मोर्चा काली पट्टी लगाकर किया काम 5 राजीव भवन में हुआ बहुराष्ट्रीय कंपनी के लिए साक्षात्कार 560 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा कोतवाली थाना अंतर्गत ई-रिक्शा के नाम पर लाखों रुपए की राशि हड़पने वाले कंपनी मालिक के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि करीब 8 माह पूर्व नगर निगम ने ई-रिक्शा दिलाने के नाम पर टेंडर बुलाए थे जिसके लिए दिल्ली की नेफ्च्यून इलेक्ट्रिक कंपनी का चयन किया गया था। शहर के चार लोगों ने ई-रिक्शा के लिए करीब 6 लाख 70 हजार रुपए बैंक के माध्यम से कंपनी के अकाउंट में जमा किया था लेकिन 8 माह बीत जाने के बाद भी न तो कंपनी ने रिक्शा दी और न ही उनकी रकम वापस दी। पीडि़त हितग्राहियों ने कोतवाली थाने में दिल्ली की नेफ्च्यून इलेक्ट्रिक कंपनी के मालिक अलीम मोहन वांचू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी कंपनी मालिक के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला पंजीबद्ध कर लिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा की कक्षा दसवीं व बारहवीं के वार्षिक परीक्षा परिणामों में जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले सभी मेघावी छात्र-छात्राओं व परीक्षा में सफल रहे सभी विद्यार्थियों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और जिले के सांसद नकुलनाथ ने अपनी हार्दिक बधाई प्रेषित की है।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने बधाई संदेश में कहा कि मुझे मेरे जिले के छात्र-छात्राओं पर गर्व है जिन्होंने अपने सम्पूर्ण परिश्रम, लगन व अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए यह सफलता प्राप्त की। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थी और उनके परिजनों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है। पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहेड के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर शनिवार के दिन मेडिकल टीचर एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा काली पट्टी बांधकर मेडिकल में काम किया गया। मेडिकल टीचर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि सौसर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैंप लगाया गया था। जिसमें पूर्व मंत्री के द्वारा एक डॉक्टर के साथ अभद्रता की गई थी। इस मामले में पूर्व मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा विरोध दर्ज किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के प्रयासों से छिंदवाड़ा में निरंतर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के द्वारा साक्षात्कार लिये जा रहे हैं। देश की बहुराष्ट्रीय कंपनियों की प्रतिनिधी टीम के सदस्यों ने आज स्थानीय राजीव भवन में साक्षात्कार लिये। माइक्रो ब्लॉगिंग कंपनी कू एप के लिए साक्षात्कार आयोजित किए गए थे। जिसमें 560 युवाओं ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया