क्षेत्रीय
13-Jun-2022

बालाघाट में कोरोना ने दी फिर दस्तक जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं को रोकने की गई चर्चा दूसरे दिन ०५ प्रत्याशियों ने जमा किया नाम निर्देशन पत्र बालाघाट में लंबे समय से एक बार फिर कोरोना ने जिले में दस्तक दी है। जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश में प्रवेश कर चुके कोरोना को लेकर अभी से सावधान रहने की आवश्यकता है। लंबे समय के बाद कोरोना के मरीज मिलने से लोगों की फिक्र फिर बढ़ गई है। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार १२ जून को २ मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं इन दोनों मरीजों का उपचार होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया । कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई जिले में वर्ष २०२१ की तुलना में वर्ष २०२२ में सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में ३८ प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो कि चिंताजनक है। गंभीर सड़क दुर्घटनाओं में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों को घटना स्थल जाकर दुर्घटना के कारणों का विश्लेषण कर सड़क संरचना में सुधार करने के लिए रिपोर्ट तैयार कर पुलिस मुख्यालय को भेजना होगा। नाम निर्देशन पत्र भरने के दूसरे दिन नगर पालिका परिषद बालाघाट के वार्ड क्रमांक-०४ से विनोद बसेने, वार्ड क्रमांक-०६ से सरिता वर्मा, वार्ड क्रमांक-१६ से मनीष वर्मा, वार्ड क्रमांक-१७ से नीतु कसार एवं वार्ड क्रमांक-३१ से दिनेश बघेले ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। नगर पालिका परिषद बालाघाट के वार्ड पार्षद का फॉर्म भरने के लिए १४४ लोगों द्वारा फार्म ले जाए गए हैं। नाम निर्देशन पत्र १८ जून को दोपहर ०३ बजे तक जमा किये जा सकते हैं। प्रत्याशियों द्वारा भरे गये नामांकन पत्रों की जांच २० जून को की जायेगी । ग्रामीण थाना नवेगांव अंतर्गत ग्राम गोंगलई में गांव के बाहर बंजर मैदान में पेड़ पर एक युवक का शव फांसी में लटका दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक का शव बरामद किया। मृतक की शिना त गोंगलई निवासी बेनीराम लिल्हारे ३५ वर्ष के रूप में की गई। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बेनीराम ने रविवार की रात परिवार के साथ भोजन करने के बाद रात करीब ९ बजे घर से निकला जो रात में घर वापस नहीं लौटा। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर नदी के समीप बबूल के पेड़ में एक व्यक्ति का शव फांसी पर लटका देखा। जिसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंच मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छोटी कु हारी निवासी एक महिला के द्वारा बैंक से १५ हजार रूपये निकालने के बाद अज्ञात चोरों ने राशि चोरी कर ली। जिसकी शिकायत महिला खेलन रनगिरे ने कोतवाली थाना पहुंच दी। महिला ने बताया कि सोमवार को वह अपने भाई व पुत्री के साथ भटेरा स्थित सेन्ट्रल बैंक आई थी। महिला ने बैंक से १५ हजार रूपये निकाली और थैला में पर्स में रखी। उसके बाद पास बुक में इन्ट्री कराया और बच्ची को गुपचुप खिलाने के बाद देखा तो थैला में पर्स ही नहीं था। जिससे महिला ने इसकी जानकारी अपने भाई व अन्य लोगों को दी। बड़े शहरो की तर्ज पर बालाघाट शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर पालिका और पुलिस विभाग के सहयोग से विगत वर्ष एक नीजि कम्पनी को ट्राफिक सिग्रल लगाने का ठेका दिया गया था। लेकिन आज यह स्थिति आ गई है कि हनुमान चौक और काली पुतली चौक का सिग्लन बंद होने के कारण वाहन चालको के द्वारा नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जबकि पुलिस विभाग ने नपा को ४ बार सुधारकार्य के लिए पत्र भी लिख दिया है। इससे यह माना जा रहा है कि शहर का ट्राफिक सिग्रल दो विभागो के बीच मे फंस कर रह गया है।


खबरें और भी हैं