क्षेत्रीय
21-Apr-2022

ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति द्वारा बालाघाट से जबलपुर और बालाघाट से कटंगी तिरोड़ी होते हुए सीधे नागपुर पैसेन्जर ट्रेन चलाने और सरेखा, बैहर चौकी वाटेरा , गर्रा पुल रेल्वे क्रासिंग में ओव्हर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर 30 अप्रैल से शहर मुख्यालय के हनुमान चौक गांधी प्रतिमा समीप आमरण अनशन प्रारंभ किया जा रहा है। इस संबंध में ब्राडगेज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपसिंह बैस ने गुरूवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि बालाघाट से जबलपुर तक और कटंगी से तिरोड़ी तक ब्राडगेज का कार्य पूर्ण हो जाने और कोरोना संक्रमण समाप्त होने के बाद भी रेल्वे प्रशासन द्वारा पैसेन्जर ट्रेन नहीं चलाया जा रहा है जिससे गरीब मजदूर समेत आम जनों को महंगे दामों में सफर करना पड़ रहा है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैहर और शासकीय मॉडल स्कूल बैहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर बैहर के समीप ग्राम आमगांव के सीनियर आदिवासी छात्रावास में लगाया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने भाग लिया शिविर में छात्र छात्राओं के साथ 4 पुरूष और 2 महिला शिक्षक एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्टाफ के साथ ही ग्राम के छात्र और युवा भी शामिल हुए, शिविर में बच्चों के मानसिक विकास की गतिविधि के लिए प्रतिदिन बौद्धिक चर्चा का कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ आकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया शिविर में छात्र-छात्राएं भी संबंधित विषय पर अपने विचार रखते थे, इसके अलावा खेलकूद, प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम, तात्कालिक भाषण और वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उत्तर सामान्य वन मंडल के दक्षिण लामता वन अमले ने बिगत दिनो चाचेरी बीट में सागौन तस्करी पर जो छापामार कार्यवाही की गई है उसमे एक पुलिस आरक्षक की संलिप्तता सामने आई है और उसके खिलाफ वन अपराध दर्ज किया गया है। जिसके बाद पुलिस अधिक्षक द्वारा आरक्षक शैलेंद्र राजपूत को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करवाई गई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अन्तर्गत अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने सी ई ओ जिला पंचायत विवेक कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत जनपद पंचायत बालाघाट में मुख्य कार्यपालन अधिकारी गायत्री कुमार सारथी द्वारा ग्राम पंचायत नैतरा में आवासों को प्रारंभ करने हेतु समझाईश दी गई और ग्राम पंचायत खोड़सिवनी में चौपाल का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में जनपद पंचायत लांजी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रंजीत सिंह ताराम द्वारा ग्राम पंचायत रिसेवाड़ा में आवासों को प्रारंभ करने की समझाईश दी गई। साथ ही पंचायतो में चौपाल लगाकर हितग्राहियों की समस्याओं के निराकरण करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बालाघाट मुख्यालय में वैनगंगा मजदूर यूनियन की नई जिला कार्यकारिणी की नियुक्ति को लेकर बैठक की गयी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिसेन द्वारा विगत दिवस बालाघाट जिले में यूनियन के नवीन जिला अध्यक्ष के पद पर प्रह्लाद ठाकुर अन्नु को नियुक्त किया गया है एवं नवीन जिला महासचिव के पद पर सत्यम वाघे को नियुक्त किया गया है। साथ ही दोनो पदाधिकारी को हम्माल और मालवाहक की अलग से जवाबदारी भी दी गयी है।


खबरें और भी हैं