क्षेत्रीय
17-Feb-2021

1 पेट्रोल, डीजल एवं रसोईगैस सिलंेडरो की लगातार बढती कीमतो के विरोध मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आव्हान पर आगामी 20 फरवरी दिन शनिवार को प्रातः से लेकर दोपहर 2 बजे तक संपूर्ण जिला छिंदवाडा आधे दिन के लिये बंद रहेगा।जिला कांग्रेस कमेटी ने नगर सहित संपूर्ण जिले के व्यापारीबंधु, व्यवसायी, फुटकर व्यापारियो, सब्जीविक्रेताओ सहित आमजन से अपील की है कि वे भाजपा सरकार के राज मे लगातार बढती महंगाई का विरोध करते हुये इस बंद को अपना समर्थन दे व अपना कार्य व्यवसाय बंद रखे। 2 सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा यातायात सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित सुरक्षा माह का आज विशाल जागरूकता रैली के साथ समापन हुआ। आउटरीच सोशल आर्गेनाईजेशन द्वारा यातायात पुलिस के सहयोग से विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली मैं किन्नरो द्वारा भी जागरूकता के लिए संदेश दिया गया, किन्नर साथियो के समूह ने रोड पर चलने वाले दुपहिया वाहनों को जिन्होंने हेलमेट पहना था एवं चार पहिया वाहनों जिन्होंने सीटबेल्ट लगाया था को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर यातायात सुरक्षा के सुन्दर गीत पर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। 3 मंगलवार की साम जिले के तामिया छेत्र में हुई ओलो की बारिश ने एक बार फिर किसान को दर्द दे दिया है। बारिश के साथ ओलो ने कई किसानों की खड़ी फसल पर पानी फेर दिया। ओलो के कारण फसल जमीन पर बिछ गई और अब वह किसी लायक नही रह गई 4 पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना द्वारा अयोध्या में बनाये जा रहे श्रीराम मंदिर के लिए अपना सहयोग प्रदान करते हुए आज अपने निज निवास स्थान पर मंदिर निर्माण हेतु 1लाख 11 हजार का चेक प्रदान किया गया । उंन्होने कहा कि यह उन्का सौभाग्य है जो उन्हें यह अवसर मिला। 5 मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के नाम पर दूसरे लोग अपनी दुकानदारी चला रहे है, उनके रजिस्ट्रेशन नम्बर का ईस्तेमाल कर खुद को उस एसोसिएशन के कर्ता धर्ता बता रहे है आज इस बात की शिकायत लेकर मप्र पेंशनर्स एसोसियेशन के सदस्य कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपते हुए कॉरवाई की माग किये। 6 नगर निगम चुनावो को लेकर वार्ड 29 के कांग्रेस के पदाधिकारियों की आज एक बैठक छिंदवाड़ा के पर्यवेक्षक नरेश सराफ द्वारा कांग्रेस भवन में संयुक्त रूप में ली गई। जिसमें सभी पदाधिकारियों को जवाबदारी सौंपते हुए कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने हेतु वह नगरी निकाय में चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए निर्देश जारी किए गये। 7 आज भाजपा नेता योगेंद्र राणा के नेतृत्व में, जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी, जुन्नारदेव के पूर्व विधायक नतथन शाह कवरेती के समक्ष सैकड़ों युवाओ ने भाजपा की सदस्यता ली। 8 सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज अंतिम दिन यातायात पुलिस ने कुछ अलग ही तरीके से लोगो को सड़क सुरक्षा के बारे में समझाया। उंन्होने सड़क में एम्बुलेंस की रैली निकालते हुए जीवन रक्षा के लिए लोगो को एम्बुलेंस को रास्ता देने की आदत बनाने की अपील की। 9 मुंबई के राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने छिंदवाड़ा जिले के निवासी एवं आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश टाटा को कोरोना योद्धा के सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया द्य उक्त सम्मान समारोह मुंबई के राजभवन में आयोजित किया गया । डॉक्टर टाटा को सम्मान मिलने पर समूचे जिले में हर्ष व्याप्त है द्यसाथ ही डॉक्टर टाटा को यह सम्मान मिलने पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई देकर महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी के प्रति आभार व्यक्त किया। 8 पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन द्वारा युवा विद्युत कर्मियों के समानता के अधिकार और विद्युत कंपनियों के निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के 17वे दिन भी धरना दिया गया तथा युवा विद्युत कार्मिकों के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करने की मांग की गई । धरना स्थल पर जितेंद्र कड़वे, निखिल गावंडे एवं अन्य वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। जल्द हो आंदोलन के तरीके को बदलने की भी बात कही गई। 9 कोरोना वारियर के रूप मे लॉक डॉउन से लेकर अब तक अपने कर्तव्य को निभाने वाले जनपद पंचायत के अधिकारियों का भी वेक्सीनेशन किया गया। लॉक डॉउन के दौरान जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायतो में कोरांटाईन सेंटर की व्यवस्था संभाली थी। जनपद पंचायत सीईओ सीएल मरावी ने बताया कि वेक्सीन से उन्हें अब तक कोई परेशानी नही हुई लोगो को अपनी बारी आने पर इसे जरूर लगाना चहिये। 10 केसरिया भारत अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू संगठन की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय महामंत्री मुकेश कुमार जगा के अनुमोदन पर आकाश खंडाईत को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। आकाश को राष्ट्रीय प्रभारी भावेश भट्ट, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुरभि मेनारिया धींग, आदि ने बधाई दी।


खबरें और भी हैं