क्षेत्रीय
भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा क्षेत्र नसरुल्लागंज के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नीलकंठ का नर्मदा घाट कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्नान के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। धार्मिक आस्था और विश्वास के साथ अमावस्या, पूर्णिमा के दिन यहां श्रद्धालु पुण्य स्नान के लिए आते हैं, लेकिन जिला प्रशासन के निर्देश पर पंचायत सचिव रामकृष्ण पंवार ने मोर्चा सँभालते हुए घाट पर स्नान प्रबंधित करते हुए बेरिकेटिंग करा दी है। पंचायत सचिव ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए नर्मदा घाट को प्रतिबंधित कर दिया है। अगर कोई स्नान करते हुए पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाही की जाएगी