क्षेत्रीय
07-Feb-2021

जिले के खैरलांजी मुख्यालय स्थित महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ परियोजना अधिकारी लकेश उके का एक वीडिय़ो वायरल होने से समूचे जिले भर में हडक़ंप मचा दिया है। साथ ही महिला बाल विकास विभाग के लिए एक बड़ी शर्मनाक बात भी है कि आज उन्ही का एक अधिकारी शासकीय निवास मे एक युवती के साथ रंगरेलियां मनाते हुए ग्रामीणेा ने रंगे हाथ पकड़ा। घटना स्थल से आपत्तिजनक वस्तुए भी कैमरे मे कैद हुई है। यहां यह बता देना लाजमी होगा कि वही परियोजना अधिकारी लकेश उके है जो महिनो मे एक बार अपने कार्यालय जाया करते है। लेकिन आज तक महिला बाल विभाग की अधिकारी के द्वारा अपने ही विभाग के अधिकारी पर किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नही की गई। जिस वजह से आज विभाग के अधिकारियो पर जोर से तमाचा परियोजना अधिकारी लकेश उके के द्वारा मारा गया। बिरसा थानांतर्गत मछुरदा पुलिस चौकी के ग्राम मछुरदा निवासी शामसिंग उर्फ डैनी पिता चैतू बैगा उम्र करीब ३० वर्ष की बीती रात करीब १२ बजे के आसपास अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मछुरदा ग्राम में मेला था और रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था।मृतक शामसिंग भी मेला देखने के बाद घर आकर खाना खाने के बाद सपरिवार अपने घर के आंगन में सो गया।अगल बगल मृतक की पत्नी व बच्चे सोये थे जिनको इस बारे में कोई जानकारी नही है कि किसने मारा।मृतक की मां महकी बाई ने बताया कि ३ लोगो को उसने भागते हुए देखा,भागने वाले कौन थे यह बता न सकी वह।मृतक की माँ और पत्नी ने बताया कि मृतक का किसी के साथ लड़ाई झगड़ा भी नही हुआ था परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लामता स्थित ग्राम मौरिया में रविवार को मंत्री रामकिशोर कावरे ने 2 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले सभामंच निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन किया । इस दौरान मंत्री श्री कावरे ने अपने उदबोधन मे कहा की चुनाव पूर्व हमने वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद सामाजिक समरसता के लिए काम करेंगे क्षेत्र के पवार समाज की मांग राजा भोज की मूर्ति एवं सभा मंच हमारे द्वारा चुनाव जीतने के बाद पूरी की गई समाज ने जो मांगा मैंने तेरा तुझको अर्पण को ध्यान में रखते हुए दिया है । बिरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भूतना में एक व्यक्ति राम स्वरूप यादव उम्र २६ वर्ष का उसके ही घर के आंगन में जला हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है। जहाँ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। नगर मुख्यालय के हाई स्कूल के सामने स्थित सामुदायिक भवन में लालबर्रा, खमरिया मंडल कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वधान में ७ फरवरी को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित जनों के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि आगामी समय में त्रिस्तरीय पंचायत सहित अन्य चुनाव होने वाले हैं इसलिए सभी को संगठित होकर पार्टी हित में काम कर सभी चुनाव में जीत हासिल करने की नसीहत दी गई । साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बात रखते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर बड़े नेताओं के द्वारा कोई सहयोग नहीं किया जाता इस वजह से जमीनी कार्यकर्ता नाराज चल रहे सशक्त नारी संगठन के द्वारा रविवार को भटेरा चौकी स्थित शीतल पैलेस में आर्थिक सक्षमीकरण से नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने विभिन्न विषयों पर अपने व्याख्यान दिए। बताया गया कि महिलाओं को सशक्त बनने के लिये शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से सक्षम होना जरूरी है। जिससे हर क्षेत्र के विशेषज्ञों को बुलाकर उपस्थित महिलाओं को सशक्त बनने जानकारी दी गई। दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया भारतीय बौद्ध महासभा के द्वारा माता रमाई आ बेडकर जयंती समारोह का आयोजन रविवार को स्थानीय कमला नेहरू महिला मंडल सभागार में किया गया। इस दौरान दि बुद्धिस्ट सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष ढेंगरे ने कहा कि ७ फरवरी को माता रमाई आ बेडकर की जयंती मनाई गई। माता रमाई के त्याग व बलिदान के कारण बोधिसत्व डॉ. बाबा साहब आ बेडकर ने समस्त देशवासियों के लिये संविधान निर्माण कर संवैधानिक अधिकार प्रदान किये और आधुनिक भारत का निर्माण किया। मानवतावादी बौद्ध ध म में दीक्षित कर नया जीवन दिये। बालाघाट। नगर मु यालय से करीब ५ किलोमीटर दूर ग्राम खैरी में ट्रैक्टर एसोसिएशन के द्वारा ६ फरवरी से दो दिवसीय विशाल ईनामी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को खेल गये मैच में बालाघाट ए व कनकी की बीच खेला गया जिसमें बालाघाट ए विजयी हुई। दूसरा मैच बावली व खैरी के बीच हुआ जिसमें बावली टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। इसके अलावा नैतरा व कु हारी के बीच मैच हुआ जिसमें नैतरा विजयी हुई। तिरोड़ी-महिला उधमिता विकास केन्द्र भोपाल एवं केनरा बैंक तिरोड़ी के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को ग्राम पंचायत परिसर तिरोड़ी में महिला उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।


खबरें और भी हैं