1 आग से 7 मकान जलकर खाक पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष 2 प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने किया ट्वीट आगजनी में नुकसान होने पर उमरहर के पीड़ित परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा 3 लापरवाह प्राचार्यो पर कार्यवाही करने डीईओ ने लिखा पत्र बैठक में अनुपस्थित रहे ट्राइबल विभाग के प्राचार्य 4 निगम की बैठक में हुआ हंगामा 3.50 लाख रुपये देने से इनकार 5 पुलिस कंट्रोल रूम के पास लगी आग मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ग्राम उमरहर में मंगलवार को आगजनी के कारण सात परिवार के मकान और उनकी संपत्ति आग में जलकर पूरी तरह खाक हो गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ग्राम उमरहर में आगजनी की खबर मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू भी पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए मौके पर पहुंचे। जिन्होंने प्रभारी मंत्री कमल पटेल से पीड़ित परिवारों की बात कराई। प्रभारी मंत्री ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने, पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने और अपनी तरफ से तत्काल स्वेच्छानुदान राशि से 10-10 हजार रूपये की सहायता की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम उमरहर में आज दोपहर 7 घरों में भीषण आग लग गई थी। जिसमें पीड़ित परिवार के घरों का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने भी अपनी ओर से पीड़ित परिवारों को पांच पांच हजार रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रदान की है। छिंदवाड़ा जिले के ग्राम उमरहर में आगजनी की घटना के बाद प्रभारी मंत्री ने इस मामले को लेकर ट्विटर पर भी पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि जिनके मकान जले हैं उन सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बना कर दिए जाएंगे। भाजपा संगठन और प्रशासन पीड़ित परिवारों की मदद के लिए उनके साथ हैं। स्कूली बच्चों के मोबाइल अपडेशन के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा लगातार प्राचार्यो की समीक्षा बैठक ली जा रही है। लेकिन इसके बावजूद भी कई लापरवाह प्राचार्य विभागीय अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को फिर सामने आया। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़े द्वारा मोबाइल अपडेशन और छात्रवृत्ति के संबंध में स्थानीय एमएलबी स्कूल में प्राचार्यो की बैठक ली गई थी। जिसमें प्राचार्यो से छात्रवृत्ति और मोबाइल अपडेशन के संबंध में जानकारी मांगी गई थी। लेकिन इस बैठक में ट्राइबल विभाग के स्कूल प्राचार्य बैठक में उपस्थित नहीं हुए इसीलिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तामिया,हर्रई और जुन्नारदेव विकासखंड के प्राचार्यो पर कार्रवाई करने के लिए ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त और कमिश्नर को पत्र लिखा गया है। नगर पालिक निगम के द्वारा इमलीखेड़ा क्षेत्र में वर्ष 2019-20 में मकान हितग्राहियों को दिए जाने के लिए आवंटित किए गए थे। लेकिन अब निगम के द्वारा इन मकानों में 3.50 लाख रुपए अतिरिक्त मांगे जा रहे हैं। इसे लेकर आज नगर पालिक निगम में बैठक में आयोजित हुई थी। जिसमें मकान खरीदने वाले हितग्राहियों के द्वारा जमकर हंगामा मचाया गया। पुलिस कंट्रोल रूम के पास एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसे बुझाने के लिए तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। यहां पर पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप भी है। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। हर्रई विकासखंड के ग्राम काली धोनी ग्राम पंचायत परतापुर में आदिवासी और वनवासी लोगों को वन विभाग के द्वारा जंगल की फसल में हिस्सा नहीं दिया जा रहा है। जबकि उनकी जंगलों में झोपड़ी को भी प्रशासन के द्वारा तोड़ दिया गया है। पुनर्वास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में आउट सोर्स के 900 कर्मचारियों को बीते 2 महीने से वेतन नहीं मिला है। वेतन दिए जाने की मांग को लेकर आउटसोर्स कर्मियों ने प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि यदि उन्हें वेतन नहीं मिलता है तो वह काम बंद हड़ताल कर देंगे। भारतीय सड़क सुरक्षा जागृति अभियान के अंतर्गत ब्रह्मकुमारी आश्रम के द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। यह रैली ब्रह्मकुमारी आश्रम नरसिंहपुर रोड से प्रारंभ हुई जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस विश्व दर्शन भवन पहुंची। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आज कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को जिले के शहरी एवं ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये 137 आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री सुमन ने अपने समक्ष में एक-एक कर आवेदकों को बैठाकर उनकी समस्यायें सुनीं ।इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ हरेन्द्र नारायण व सहायक कलेक्टर अभिषेक सराफ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई। एमएलबी स्कूल में आज महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के चेयरमैन राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरत बैरागी जोगी द्वारा संस्कृत विषय पर समीक्षा, मार्गदर्शन और आवश्यक कार्रवाई के लिए बैठक ली गई जिसमें हिंदी विभाग और संस्कृत विभाग के समस्त शिक्षक मौजूद थे। गोल गंज स्थित वीतराग भवन में अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। इस अवसर पर इंदौर से पधारे प्राकृतिक चिकित्सक डॉक्टर राघवेंद्र सिंह एवं डॉक्टर चारु सिंह अपनी सेवाएं दे रहें हैं। शिविर का शुभारंभ सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन, वरिष्ठ समाज सेवी अशोक जैन, प्रमोद पाटनी, ऋषभ शास्त्री, रमेश जैन के हस्ते संम्पन्न हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में अहिंसा प्रेमी सम्मिलित हुए। इन दिनों शहर सहित जिले भर में भीषण गर्मी का दौर जारी है, इसी क्रम में राहगीरों की सुविधा के मद्देनजर युवा समाजसेवी राहुल मालवीय द्वारा मंगलवार को स्थानीय वार्ड क्रमांक 29 पुराना छापाखाना में प्याऊ का शुभारंभ किया गया