क्षेत्रीय
18-May-2022

ओबीसी आरक्षण मामले में राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी को राहत दी है। और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा में ओबीसी को आरक्षण देते हुए चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं सुप्रीम कोर्ट ने दो जजमेंट दिए हैं। पहले जजमेंट में कहा था सरकार ने आधे अधूरे काम किए हैं। इससे संतुष्ट नहीं हैं। ओबीसी आरक्षण के बिना नगरीय निकाय व पंचायत के चुनाव कराए जाए। इसके बाद सरकार के द्वारा पुनर्याचिका लगाई गई। इसके साथ 12 मई बिसेन कमेटी की रिपोर्ट भी लगाई गई है। जबलपुर मध्य प्रदेश शासन के अनुसार दो दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है क्योंकि विगत तो महुआ इस तरह के स्वास्थ्य का आयोजक नहीं किया था इसलिए शिविर आयोजित किया है दलित आईडी एवं शासकीय योजनाओं को परिजनों से लाभान्वित पीड़ित मरीजों को इलाज कराया जाएगा स्वास्थ्य के प्रति प्रशासन बहुत चिंतित है हमारे पास 200 से ढाई सौ मरीज आए हुए हैं शहर के आसपास के बस्ती के लोग हजार से ज्यादा अभी तक आ चुके हैं बेलबाग थाने के नजदीक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते-देखते आग थाने में रखे खराब वाहनों तक पहुंच गई। मौके पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर के मुताबिक बेलबाग पुलिस द्वारा करीब 7 बजे सूचित किया गया कि थाने के समीप ट्रांसफार्मर में लग गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड को भेजा गया। कुछ ही घंटों में आग से काबू पा लिया गया। जबलपुर के ग्लोबल कॉलेज के पैरामेडिकल छात्रों ने मेडिकल आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का घेराव किया है। 2 साल से एग्जाम नहीं होने से छात्र छात्राएं परेशान हैं। 3 साल पहले उन्होंने ग्लोबल कॉलेज में एडमिशन लिया था, जिसके बाद अभी तक वह फर्स्ट ईयर में ही है। 3 साल का कोर्स अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। छात्रों का आरोप है कि ग्लोबल कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र छात्राओं को सही जानकारी नहीं दी जा रही है, जिससे छात्र छात्राएं परेशानी में हैं। जबलपुर की गोरखपुर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है क्राइम ब्रांच और गोरखपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ककरैया तलैया इलाके में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेला जा रहा है जिस पर कार्यवाही करते हुए तत्काल क्राइम ब्रांच पुलिस और गोरखपुर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी जहां 9 लोगों द्वारा जुआ खेला जा रहा था पुलिस ने पूरी कार्रवाई में 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है वहीं आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 24 हजार रूपए नगद व 8 मोबाइल फोन भी जप्त किए हैं आरोपियों विरुद्ध जुआ एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है


खबरें और भी हैं