क्षेत्रीय
25-Apr-2022

1. आईपीएल सट्टा खिलाने वाले 10 सटोरी गिरफ्तार एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही 2 परासिया के पत्रकार पवन सिंह का दुर्घटना में निधन लखनादौन के पास हुआ भीषण सड़क हादसा 3 भमोड़ी में तत्काल पेयजल की व्यवस्था करने कलेक्टर ने दिए निर्देश समीक्षा बैठक में पीएचई विभाग को फटकार 4 मांगे पूरी नहीं होने पर अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी संघ बैठेगा हड़ताल पर शासन के नाम दिया ज्ञापन ओर 5 वृद्ध आश्रम में शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा पहले दिन निकली कलश यात्रा नमस्‍कार छिंदवाड़ा लाइव में आपका स्‍वागत है बढ़ते है खबरों की ओर छिंदवाड़ा जिले में एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस के द्वारा लगातार सट्टेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस के द्वारा आईपीएल सट्टा खिलाने के मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 24 अप्रैल को मुखबिर द्वारा पुलिस को पांडे नर्सिंग होम के पास आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाये जाने की सूचना मिली थी । सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी। क्रिकेट सट्टा चलाने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें छोटी बाजार निवासी अभिषेक गोयल, दर्शित बोरगांवकर, पिंटू उर्फ राहुल द्विवेदी को 5 मोबाइल और 10,000 रुपए की रकम के साथ पकड़ा गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक राहुल काकोडिया, सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह सल्लाम, आदित्य रघुवंशी, मोहित साइबर सेल,आरक्षक सागर मर्सकोले, शुभेन्द्र सिंह चौहान की उल्लेखनीय भूमिका रहीl इसी प्रकार रामाकोना में 39 हजार रुपए का क्रिकेट सट्टा पुलिस ने पकड़ी है। जिसमें 7 आरोपियों पर कार्यवाही की गई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। छिंदवाड़ा-जबलपुर मार्ग पर लखनादौन के समीप सड़क दुर्घटना में परासिया के पत्रकार पवन सहित उनकी मां वैजयंती सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में उनके परिवार के अन्य पांच सदस्य सहित ड्राइवर भी घायल हुए। जिन्हें उपचार के लिए लखनादौन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस हादसे में आनंद 41 वर्ष ,अंकिता 32 वर्ष, अभिनव 2 वर्ष, इशिका 10 वर्ष सुनीता सिंह एवं ड्रायवर संजय यदुवंशी को भी चोट आई है। पत्रकार पवन सिंह अपने परिवार सहित बिहार से परासिया लौट रहे थे कि रविवार की रात करीब साढ़े तीन बजे उनकी इनोवा कार लखनादौन के पास मिडवे मील के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही पवन सिंह सहित उनकी मां वैजयंती सिंह की मौत हो गई। लखनादौन पुलिस घटना की जांच कर रही है। पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद दोनों मां-बेटे का शव परासिया उनके निवास लाया गया जहां सोमवार को शाम परासिया में उनका अंतिम संस्कार किया गया। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जल निगम और पीएचई विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि तामिया अंचल के ग्राम भमोड़ी में पेयजल की व्यवस्था तत्काल कराएं। प्राथमिकता के आधार पर पाइप लाइन बिछाकर पानी की सप्लाई शुरू करवायें और सूचित करें। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की बुनियादी जरूरतों के प्रति संवेदनशील बनने और पेयजल संबंधी शिकायतों का निराकरण त्वरित गति से कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन आज समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में पेयजल संबंधी शिकायतों में निराकरण की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न आयोगों व वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त पत्रों,स्कूलों एवं आंगनबाड़ी में नल जल योजना की प्रगति, बच्चों के कोविड टीकाकरण आदि की भी विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ब्रेक अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है। अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि शासन के द्वारा 30 अप्रैल तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो फिर वे 1 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। सेवा ही संकल्प ग्रुप के द्वारा गोधूलि वृद्ध आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में सोमवार को पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। नगर पालिक निगम के द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार चल रही है। इसी क्रम में सोमवार को निगम के अतिक्रमण हटाने वाले अमले के द्वारा स्थानीय गायत्री मार्केट और दीनदयाल पार्क क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले कुछ दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही भी की गई। इस कार्रवाई में नीरज तांबे, साजिद खान, शेखर पटेल, सुभाष मालवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन द्वारा यूनियन के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती राज्य सम्मेलन का आयोजन छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। जिसमें 13 से लेकर 15 मई तक यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी क्रम में आज मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंट यूनियन द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। जो ईएलसी चौक से होते हुए शहर के मुख्य बाजार से रघुवंशम लॉन पहुंचा। जहां पर इसका समापन हुआ। हम फाउंडेशन भारत के द्वारा सोमवार को ट्राईसाइकिल के लिए परेशान एक बुजुर्ग को निशुल्क ट्राईसाईकिल दी गई। सामाजिक न्याय और निशक्त कल्याण विभाग से मिलने वाले उपकरण जिले में इन दिनों दिव्यांगों को नहीं मिल रहे हैं। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी हो रही है। ऐसा ही एक मामला परासिया रोड वार्ड नंबर 40 में सामने आया था। जहां पर सीताराम सातपुते का एक पैर नहीं था। जिन्होंने ट्राई साइकिल के लिए सामाजिक न्याय निशक्त कल्याण विभाग में आवेदन दिया था। लेकिन यहां पर बजट का रोना रोते हुए अधिकारियों ने दिव्यांग को उपकरण उपलब्ध नहीं कराए थे। जिसके बाद समाज सेवी संस्था हम फाउंडेशन भारत के सदस्य आगे आए और उन्होंने बुजुर्ग की मदद की।


खबरें और भी हैं