क्षेत्रीय
04-May-2022

भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम धनसुआ में बुधवार की रात सेवकराम बाहेश्वर के घर पर आग लग गई जिससे ग्राम में अफरा तफरी मच गई आग लगने से लगभग डेढ़ लाख का नुकसान बताया जा रहा है हालाँकि आग किस वजह से लगी यह कारण सामने नही आ पाया है लेकिन आग लगने से घर सहित ग्रहस्थी का पुरा सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगने की घटना जब फायर ब्रिगेड को दी गई तो प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे मकानों की निर्माण सामग्री सड़क पर फैली होने के कारण नगर पालिका बालाघाट से पहुंची फायर ब्रिगेड घटना स्थल तक नही पहुंच पाई । बैहर जनपद की नव्ही पंचायत का लोराटोला बैगा बाहुल्य गांव है जहां कई प्रकार की बुनियादी समस्याओं का मकडजाल बिछा है। ग्रामीणो की माने तो उन्हे सबसे ज्यादा समस्या सडक मार्ग को लेकर है। सडक के अभाव में वे लोग मुख्य धारा से नही जुड पा रहे है। इस गांव में शिक्षा का स्तर भी गर्त में जा रहा है। दरअसल गांव से लगकर एक नाला बहता है जो समस्या की मुख्य वजह है। बारिश के दिनो में नाला पूरी तरह भर जाने के कारण ग्रामीणो को घरो में ही कैद होकर रहना पडता है। उन परिस्थिति में ग्रामीणो रोजगार तक को तरस जाते है। नाले में पुल का अभाव होने के कारण यहां के नैनिहाल भी आंगनवाडी केंद्र तक नही पहुंच पाते। जहां इस समस्या को देखते हुए ग्रामीणो ने गांव में मिनी आंगनवाडी भवन और नाले में पुल का निर्माण करने की मांग की है। गर्मी में शीतल पेयजल के लिये सार्वजनिक प्याऊ के अभाव में पानी की बढ़ती मांग का फायदा कंटेनर्स में पानी बेचने वाले और पाऊच निर्माता जमकर उठा रहे हैं। प्री मॉनसून रेन्स के कारण मौसम में घुली उमस के बीच इन लोगों का कारोबार फलता फूलता ही दिख रहा है। सूत्रों के द्वारा बताया गया कि आईएसआई मार्क के साथ बिकने वाले पानी के पाऊच को अगर खोलकर इसकी गंध ली जाये तो इसमें से अजीब सी बदबू आती है। इसकी असलियत की जानकारी उपभोक्ता को तब होती है जब वह प्यास बुझाने के लिये इस पाऊच को पूरा गटक चुका होता है।आई एस आई मार्क वाले पानी पाउच में कंपनी का नाम भी अपठनीय अक्षरों में होता है। इस पाऊच पर इसमें न तो निर्माण तिथि का उल्लेख होता है और न ही अवसान तिथि का। कुछ पाऊच में तो कंपनी का नाम ही गायब होता है। पाऊच में बंद पानी कितने दिनों तक शुद्ध रहेगा। इसे किस तापमान पर रखा जाना चाहिये जैसी हिदायतें भी पाऊच से गायब ही रहती हैं। थाना क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल खुर्सीपार में अज्ञात चोरों द्वारा धावा बोलते हुए परिसर के अंतर्गत वृक्षारोपण में लगे फेंसिंग तार के एंगल को चुराकर ले जाने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार रात्रि की बताई जा रही है। जिसकी सूचना प्राचार्य हेमराज हिवारे द्वारा बुधवार को खैरलांजी थाने में करते हुए मामलें के जांच की मांग अधिकारियों से की है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी कुछ लोगों द्वारा स्कूल में लगे हुए नल को चुरा लिए गए थे । अक्सर शाम के बाद रात्रि तक इस परिसर में स्कूल के पीछे बैठकर लोग शराब पीते हुए देखे जाते है और मैदान में शराब की बोतलें और पानी पीने के डिस्पोजल भी फेंके जाते है उन्हें शक है कि ऐसे लोगों में से ही कुछ ने इस वारदात को अंजाम दिया होंगा। प्राचार्य ने पुलिस को औचक निरीक्षण कर ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने का निवेदन किआ है। अघोषित विद्युत कटौती सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिलना , पानी की कमी से धान की फसल सूखने की कगार पर पहुंचना और अन्नदाता का परेशान होना। कुछ इस तरह की तस्वीर अब जिले से सामने आ रही है। जिले के किरनापुर लांजी लालबर्रा खैरलांजी कटंगी सहित अन्य विकासखंडों में बिजली की बेहताशा कटौती से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। अघोषित कटौती बंद करने के लिए लगातार आवाज भी उठ रही है लेकिन विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। जानकारी के अनुसार जिले में एक तो अघोषित विद्युत कटौती हो रही है। वहीं बिजली बहाल भी होती है लेकिन लो.वोल्टेज के कारण किसान खेतों में सिंचाई नहीं कर पाते हैं।


खबरें और भी हैं