01 जबलपुर में कॉलेज के छात्र छात्रों ने मेट्रो बस के संचालन के बंद होने पर कलेक्टर को ज्ञापन दिए है दरअसल विगत १५ दिनों से मेट्रो बस का सञ्चालन बंद हो चूका है जिससे की छात्र छात्रो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है छात्रों का कहना है की प्राइवेट बस संचालको द्वारा दोगुना पैसा वसूला जा रहा है छात्रों का कहना है गोसलपुर से जबलपुर तक मेट्रो बस सेवा चालू करने का आवेदन स्वीकार करे और सभी ग्रामीण रूट से मेट्रो बस चालू करवाई जाए जिससे कि कॉलेज स्टूडेंट्स का उज्जवल भविष्य सुरक्षित रहे। वही कलेक्टर ने ज्ञापन स्वीकार किया है और अधिकारियो को फटकार लगाई 02 रांझी निवासी शशि श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए बताया कि 20 अप्रैल 2020 में भतीजे की शादी तय हुई थी। शादी करमचंद चौक स्थित विजन पैलेस होटल से होनी थी जिसके लिए ढाई लाख रूपए दिए गए थे। लेकिन अचानक लॉक डाऊन लग गया और शादी की तारीख आगे बढ़ गई। जून में शादी घर से की गई क्योंकि होटल और अन्य बारात घरों में आयोजन की मनाही थी और मेहमानों की संख्या भी सीमित कर दी गई थी। इस लिहाज से विजन पैलेस होटल से शादी नहीं हुई। नियमानुसार होटल मालिक को ढाई लाख रूपए वापस करना चाहिए थे परंतु दो साल बीत जाने के बाद भी पैसे वापस नहीं किए गए पीडि़त ने एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि ओमती थाने में इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है लेंकिन पुलिस द्वारा ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। 03 दिव्यांगों को सशक्त बनने के लिए गुरुवार को एक शिविर का आयोजन किया गया,शिविर में करीब 3 हजार से अधिक मानसिक और शारारिक रूप से दिव्यांग पहुँचे,इस शिविर में जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे,दिव्यांग के परिजनों ने अपनी अपनी समस्या अधिकारियों के सामने रखी ,इन्ही दिव्यांगों की भीड़ में एक परिवार बैठा हुआ था जिसकी दो बेटी शारारिक और मानसिक रूप से दिव्यांग थी,पिता अधिकारियों से उम्मीद लगाए हुए बैठे थे कि कोई उसकी भी फरियाद सुनेगा और उसकी बेटियों की मदद करेगा. 04 ओमती मिशन कंपाउंड पर सोमवार की शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक सिरफिरे व्यक्ति ने दो कुत्तों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक कुत्ते की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर क्षेत्रीय लोग घर से बाहर निकले तो गोली मारने वाला युवक सब को धमकाने लगा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 पॉइंट की एक बंदूक जप्त की है दोनों पक्ष थाने में है फिलहाल पुलिस बारीकी से पड़ताल कर रही है| 05 मेराकी ग्रुप द्वारा होटल कल्चुरी में शहर के बाहर महिला उद्यमीयो द्वारा विभिन्न तरह के स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें बहुत ही सुंदर साड़ियां हथकरघा सुध ज्वेलरी हाथ से बने वस्त्र प्रदर्शित किये गए हैं जिसमें प्रतिभा जैन जया सीमा सेन नम्रता भाटिया का मुख्य रूप से योगदान रहा। वही मनीषा रोहाणी दनेश्वरी दीदी अंजू भार्गव प्रियंका अग्रवाल तनु सिंह स्मृति भार्गव द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया