क्षेत्रीय
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया गया । ये शिविर राजधानी के रोशनपुरा चौराहे पर लगाया गया । जिसमें संघ से जुड़े कई पदाधिकारियों ने रक्तदान किया । कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि दोपहर 12:00 बजे तक करीब 30 लोगों ने रक्तदान किया । उन्होंने अन्य संगठन के लोगों से भी इस तरह के शिविर लगाकर रक्तदान करते हुए समाज को सहयोग प्रदान करने की अपील की । उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर ये रक्तदान शिविर लगाया गया है ।