1 रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अब छात्र रामचरित मानस, गर्भसंस्कार के साथ एग्रीकल्चर की भी पढ़ाई कर सकेंगे। विवि में इस बार आधा दर्जन नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। कार्यपरिषद और डीन कमेटी की अनुशंसा के बाद इसे इसी सत्र से लागू कर दिया गया है। छात्रों को रोजगार से जोडने के उद्देश्य से नए डिग्री व डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जा रहा है। गर्भसंस्कार पर पढ़ाई के साथ रामचरित मानस की प्रासंगिकता और कर्मकांड जैसे विषयों पर पढ़ाई के विषय को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल कर लिया गया है। कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्रा के मुताबिक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए कई नए कोर्स तैयार किए गए हैं। इसी सत्र से इसकी पढ़ाई होगी। 2 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर सनातन धर्म महासभा के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव क सांकेतिक शोभा यात्रा निकाली गई। सांकेतिक शोभायात्रा का नेतृत्व श्री नृसिंह पीठाधीश्वर नृङ्क्षसहदास महाराज ने किया। शोभायात्रा में गौसवंर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद, स्वाी पगलानंद, सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष श्याम साहनी, सचिव अशोक मनोध्याय, नरेंद्र सिंह, डॉ प्रवेश खेडा, आनंद चौबे दादन सिंह आदि उपस्थित रहे। सांकेतिक शोभायात्रा में खासी भीड चल रही थी। 3 जबलपुर के शहीद अब्दुल हमीद वार्ड में व्हीकल तक जाने वाली सड़क अब जल्द बनने वाली है।पूर्व क्षेत्र के कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने सड़क निर्माण कार्य का रविवार को भूमि पूजन किया।कार्यक्रम के अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीयजन और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।विधायक घनघोरिया का कहना था कि कोरोना काल की वजह से सड़क निर्माण में विलंब हुआ है लेकिन अब यह जल्द पूरी हो जाएगी। 4 हाँकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर महाकौशल क्रीड़ा परिषद की और से महाकौशल खेल रत्न अलंकरण समारोह का आयोजन जबलपुर के शहीद स्मारक में किया गया। इस कार्यक्रम में देश की विभिन्न खेल विभूतियों का सम्मान किया । राज्य सभा सांसद विवेक तंखा की उपस्थिति और हॉकी खिलाड़ी असलम शेर खान , क्रिकेटर राजेश चौहान , और लांग जम्पिंग खिलाड़ी अंकित शर्मा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन करने वाले लोगो का कहना था कि देश के लिए खेलकर देश का नाम रोशन करने वालो का सम्मान कर हम अत्यंत गौरान्वित महसूस कर रहे है। 5 कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए नागपुर-जबलपुर-नागपुर के बीच अभी बसों का संचालन पूर्णतरू प्रतिबंधित रखा गया है। बावजूद इसके चोरी छिपे कुछ ऑपरेटर्स द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से बसों का संचालन किया जा रहा है।बताया जाता है कि देर रात नागपुर से सवारी भरकर तीन पत्ती चौक पहुंची विजयंत ट्रेवल्स की बस की सूचना मिलने पर आरटीओ संतोष पाल ने पकड़ लिया। बस को किनारे लगवाकर जब सवारियों को उतारा गया तो अंदर से 48 सवारी निकली।बताया जाता है कि महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार आ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुऐ मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश राज्य के बीच सभी तरह की बसों के संचालन पर 31 अगस्त तक के लिए रोक लगा रखी है। 6 ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित भटोली कालीधाम सिरका मोहल्ला बनी बस्ती में एक अनोखा चोरी का मामला देखने को मिला जहां चोरों की करतूत से 50 परिवार के लोग परेशान हो रहे है। दरअसल कुछ दिनों पहले एक बस्ती में चोरों ने धाबा बोला और जब चोरों के हाँथ कुछ नहीं आया तो उन्होंने बस्ती में पानी सप्लाई करने वाली पंप की मोटर ही चुरा ली। अब चोरों की इस हरकत से बस्ती वाले बून्द बून्द पानी को तरस रहे है। बस्ती वालों की माने तो उन्होंने इस बात की शिकायत बाकायदा क्षेत्रीय पार्षद से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों तक कि है। 7 कोरोना संक्रमण के दौरान मरीजों से इलाज के नाम पर भारी-भरकम बिल वसूली भारी पड़ा। शहर के 4 बड़े निजी अस्पतालों की ष्टत्र॥स् मान्यता निरस्त कर दी गई है। दरअसल, चारों निजी अस्पतालों के खिलाफ अवमानना की याचिका पर हाईकोर्ट ने सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम को मान्यता रद्द करने के निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट के आदेश पर इन चारों अस्पतालों की बैंक गारंटी भी जब्त होगी। जबलपुर के 4 बड़े अस्पताल मेट्रो हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, स्वास्तिक हॉस्पिटल और अनंत अस्पताल ने कोरोना संक्रमण के दौरान वहां भर्ती होने वाले सीजीएचएस मरीजों से फ्री की बजाए पैसे वसूले थे। इसे लेकर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। याचिका की सुनवाई में हाईकोर्ट ने सीजीएचएस दिल्ली को जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए थे। 8 भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी कई कहानियां सुनी होंगी, पर हम जन्माष्टमी के मौके पर ऐसे गांव की बात करने जा रहे हैं, जहां के जमींदार आज भी भगवान श्रीकृष्ण हैं। 500 एकड़ जमीन के वे खुद मालिक हैं। क्षेत्र में कोई भी शुभ कार्य का पहला निमंत्रण भगवान श्रीकृष्ण को ही दिया जाता है।जबलपुर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर बसे पटोरी गांव में भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर है। 500 एकड़ जमीन के बीच में राधा-कृष्ण भगवान का विशाल मंदिर हैं। मंदिर में विराजमान भगवान कृष्ण के नाम पर दर्ज 500 एकड़ जमीन का संचालन राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट के नाम से हो रहा है। 9 पिछले दो महीने से आसमान पर काल बादल मंडराते रहे, लेकिन मानसून इस बार जबलपुर से रूठा रहा। एक जून से अब तक महज 18 इंच ही बारिश हुई, जो औसत से 43इंच कम है। कम बारिश का असर बरगी और शहर के जलापूर्ति वाले जलाशयों पर भी देखा जा सकता है। इस बार न तो बरगी बांध छलक पाया और न ही परियट व खंदारी ही भर पाए। मानसून के जल्दी आने के बाद भी शहर भारी बारिश के लिए तरस गया।