प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इंदौर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं तो राजधानी भोपाल में भी हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा दो लाख के पार हो गया है। 1 लाख केस आने के 71 दिन बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा दो लाख के पार पहुंचा है। बता दें कि एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है। प्रदेश विधानसभा ने शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके मुताबिक सरकार धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 बिल 30 दिसंबर को सदन में पेश करेगी। यदि यह बिल पारित हो जाता है तो नए साल के पहले महीने में यह कानून लागू हो जाएगा। सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि शीतकालीन सत्र में यह बिल विधानसभा में पेश किया जाएगा। हालांकि बिल का ड्राफ्ट वरिष्ठ सचिवों की मंजूरी के लिए भेजा गया है। इसके बाद कैबिनेट इस पर अंतिम मुहर लगाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर इसको लेकर बयान दिया है। उन्होंने बड़वानी में कहा कि मप्र में लव जिहाद चलने नहीं दिया जाएगा। ऐसे लोग सावधान हो जाएं। निकाय चुनाव दो और पंचायत चुनाव तीन चरण में कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग इसके हिसाब से तैयारियों में जुटा है। प्रदेश के 344 निकायों और 23 हजार पंचायतों में चुनाव कराए जाने हैं। पिछले पंचायत चुनाव में करीब 3.42 करोड़ मतदाता थे, नगरीय इलाकों में इनकी संख्या 1.16 करोड़ थी। पंचायत चुनाव में ज्यादा पद व मतदाता होने से उसमें अधिक समय लगेगा। इस बार पंचायत चुनाव के लिए 74 हजार 500 और निकाय चुनाव में 23 हजार बूथ बनाने की तैयारी है। इंजीनियरिंग कॉलेज के 31 छात्रों को नगर निगम ने ठग लिया है। एक महीने से अधिक तक संपत्ति कर का सर्वे कराने के बाद इन छात्रों को मानदेय देने की बारी आई तो नई शर्त थोप दी कि एक छात्र द्वारा 50 घर का सर्वे करने को एक दिन का काम माना जाए। खास बात यह है कि दो छात्र एक टीम के रूप में काम करते हैं, यानी दोनों छात्रों को मिलकर एक दिन में 100 घरों का सर्वे करना होगा। इन छात्रों ने पिछले तीन दिन से काम बंद कर दिया है और वे मानदेय के लिए अलग-अलग समूह में आईएसबीटी से माता मंदिर के चक्कर काट रहे हैं। फिल्म शेरनी की शूटिंग के लिए प्रोडक्शन यूनिट के साथ 8 नवंबर को बालाघाट आईं बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उनसे मिलने पहुंचे वन मंत्री विजय शाह ने उन्हें डिनर का न्यौता दे दिया। विद्या ने डिनर में शामिल होने में असमर्थता जता दी। इसका असर यह हुआ कि दूसरे दिन बालाघाट साउथ के डीएफओ जीके बरकड़े ने यह कहकर प्रोडक्शन की गाडिय़ां रोक दीं कि सिर्फ दो ही गाड़ी को प्रवेश की अनुमति है। मामला शासन स्तर तक पहुंचा तो आनन-फानन में सारी गाडिय़ों को प्रवेश दिलाया गया। मध्य प्रदेश विधानसभा ने शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके मुताबिक सरकार धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 बिल 30 दिसंबर को सदन में पेश करेगी। यदि यह बिल पारित हो जाता है तो नए साल के पहले महीने में यह कानून लागू हो जाएगा। सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि शीतकालीन सत्र में यह बिल विधानसभा में पेश किया जाएगा। हालांकि बिल का ड्राफ्ट वरिष्ठ सचिवों की मंजूरी के लिए भेजा गया है। इसके बाद कैबिनेट इस पर अंतिम मुहर लगाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर इसको लेकर बयान दिया है। उन्होंने बड़वानी में कहा कि मप्र में लव जिहाद चलने नहीं दिया जाएगा। ऐसे लोग सावधान हो जाएं। निकाय चुनाव दो और पंचायत चुनाव तीन चरण में कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग इसके हिसाब से तैयारियों में जुटा है। प्रदेश के 344 निकायों और 23 हजार पंचायतों में चुनाव कराए जाने हैं। पिछले पंचायत चुनाव में करीब 3.42 करोड़ मतदाता थे, नगरीय इलाकों में इनकी संख्या 1.16 करोड़ थी। पंचायत चुनाव में ज्यादा पद व मतदाता होने से उसमें अधिक समय लगेगा। इस बार पंचायत चुनाव के लिए 74 हजार 500 और निकाय चुनाव में 23 हजार बूथ बनाने की तैयारी है। कुछ दिन पूर्व बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान निवार का असर अभी भी बना हुआ है। उसके प्रभाव से मध्यप्रदेश में हवाओं की रफ्तार बढ़ी हुई है। उधर एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में तूफान उठने की हलचल शुरू हो गई है। वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में गहरा कम दबाव का क्षेत्र मौजूद है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इसके धीरे-धीरे और शक्तिशाली होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के संकेत मिले हैं। यह तूफान तीन दिसंबर के आसपास तमिलनाडु के तट से टकराएगा। उधर उत्तर भारत की तरफ से लगातार आ रही बर्फीली हवाओं के कारण शुक्रवार से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है।