स्टेशन की लिफ्ट भगवान भरोसे, खुद चला रहे यात्री 1 पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय जबलपुर स्थित मुख्य रेलवे स्टेशन वैसे तो ए-वन श्रेणी का है, जिसे एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, लेकिन यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ देने के बाद उनसे सुविधाएँ छीन लेने की पहल भी रेल प्रशासन कर रहा है, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई लिफ्ट भी है, जिसको यात्री जान जोखिम में डालकर खुद ही चला रहे हैं क्योंकि रेलवे ने खर्च कम करने के नाम पर 26 जनवरी से जबलपुर सहित जबलपुर रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर सभी लिफ्ट के ऑपरेटर्स को हटा दिया है। 2. गढ़ा थाना क्षेत्र में देर रात संत रविदास जी की मूर्ति तोड़े जाने की वजह से तनाव फैल गया.... जैसे ही क्षेत्रीय लोगों को इस घटना की जानकारी लगी वहां पर हंगामा होने लगा... सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए... गढा थाना क्षेत्र मे उस वक्त हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई,,, जब ज्योति नगर के पास एक महिला और उसके साथियों ने विवाद करते हुए संत रविदास जी की प्रतिमा को कुल्हाड़ी मारकर छतिग्रस्त कर दिया... महिला और उसके साथियों द्वारा मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने के बाद क्षेत्रीय लोग एकत्रित हो गए और हंगामा होने लगा... क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई और पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया... मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने नाराज भीड़ को समझाने का प्रयास किया और मामला शांत कराने की कोशिश की गई लेकिन नाराज लोगो ने आरोपी महिला उसके साथियों को तुरंत गिरफ्तार करने और संत रविदास की नयी प्रतिमा स्थापित करने की मांग की... 3. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट पिछले चार वर्षों के दौरान जबलपुर में ऑटो की धमाचैकड़ी को लेकर कई बार दिशा-निर्देश जारी कर चुका है। इसके बावजूद जिम्मेदार अमले गंभीरता नहीं बरत रहे। इसे लेकर नए सिरे से हाई कोर्ट का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। इस बार फोटोग्राफ व वीडियो के जरिये अराजकता रेखांकित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य के परिवहन आयुक्त को निर्देश दिया था कि ऑटो की धमाचैकड़ी पर नियंत्रण करें। मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई थी। जनहित याचिकाकर्ता जबलपुर के अधिवक्ता सतीश वर्मा व नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के प्रांताध्यक्ष डॉ.पीजी नाजपांडे की ओर से पक्ष रखा गया। अधिवक्ता आदित्य संघी ने दलील दी कि शहर में चल रहे ऑटो रिक्शा कांट्रैक्ट कैरिज परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं। इन अवैध ऑटो रिक्शा व इनकी धमाचैकड़ी पर नियंत्रण करने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। 4. विशेष न्यायाधीश ज्योति मिश्रा की अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित बाबा टोला निवासी डब्बू केवट की जमानत अर्जी खारिज कर दी। इसी के साथ आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। अभियोजन की ओर से अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी अजय जैन ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि 15 अगस्त, 2019 को आरोपित ने पीडि़ता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाये। इसकी शिकायत पर पुलिस ने धारा 376, 376 (2) (एन), 506 भादवि एवं पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। यह मामला बेहद गंभीर है। लिहाजा, आरोपित को जमानत का लाभ दिया जाता है, तो आरोपित साक्ष्य को प्रभावित कर सकता है। साथ ही समाज में न्याय के प्रति विपरीत संदेश पहुंचेगा। कोर्ट ने दलील से सहमत होकर अर्जी खारिज कर दी। 5.उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं को लेकर जो गाइडलाइन जारी की है उसे लेकर बीएड और पीजी के कुछ विद्यार्थी बेहद कन्फ्यूज हैं, जिसके समाधान के लिए वे विवि और कॉलेजों के चक्कर लगा रहे हैं। कॉलेजों में स्नातक प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के साथ स्नातकोत्तर दूसरे और चैथे सेमेस्टर की परीक्षा लिखित में विद्यार्थियों को देनी होगी, जबकि बीएड के साथ ही पीजी प्रथम और तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थी सिर्फ सीसीई देंगे। इसी के आधार पर उनका रिजल्ट बनेगा। इस निर्देश के तहत यूजी की परीक्षा अप्रैल-मई और पीजी की परीक्षा जून में होगी। 20 जवानों के शौर्य की गवाह बनी संस्कारधानी 6. असाधारण बहादुरी और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आज 20 सेना के जवानों को सम्मानित किया गया। दो जवानों को जहां मरणोपरांत ये सम्मान दिया गया।वहीं 18 जवानों को सेना के अधकारियों और उनके अपनों के बीच सेना पदक से सम्मानित किया। सेना की मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन के हाथों जवानों को ये सम्मान मिला। इस दौरान उनकी बहादुरी और विपरीत परिस्थितियों में दिखाए गए शौर्य के बारे में भी बताया गया। जानकारी के अनुसार आज सुबह 8.30 बजे छावनी स्थित ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर (जीआरसी) के कर्नल होशियार सिंह, पीवीसी परेड ग्राउंड में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह का आयोजन भारतीय सेना के वीर जवानों और वीर शहीदों को सम्मानित करने के लिए किया जाता है। बलिदान दिवस पर आजाद का पुण्य स्मरण 7. चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर आज नगर में विभिन्न आयोजन किये गये। तरूण शक्ति के द्वारा संगठन के संयोजन धीरज पटैरिया की अगुवाई में विजय नगर स्थित आजाद पार्क में उनकी नवीन प्रतिमा की स्थापना करवाई गई तो रांझी में भी चं्रदशेखर आजाद वार्ड में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। रविदास आश्रम में भंडारा 8. संत रविदास की जयंती पर ग्वारीघाट स्थित रविदास आश्रम में आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। रविदास जयंती पर हर साल आश्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। बड़ी संख्या में रविदास समाज के लोगों ने आश्रम पहुंचकर संत रविदास का पूूजर्न अर्चन किया। इस अवसर पर आश्रम में भंडारे का आयोजन किया गया। आने वालों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। माघ पूर्णिमा पर ग्वारीघाट में उमडा सैलाब 9. माघ मास की पूर्णिमा के अवसर पर नर्मदा तट ग्वारीघाट में आज श्रद्धालुओं की भीड उमड़ी। माघ मास के साथ आज से कल्पवास भी समाप्त हो गया है। जो कल्पवासी नर्मदा तट में निवास कर रहे थे उन सबने आज नर्मदा में स्नान किया और अपने घरों की ओर लौट गये। माघ मास की पूर्णमासी पर नदियों में स्नान का बहुत महत्व होता है। इसी वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने ग्वारीघाट में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ का अर्जन किया। न्याय शिविर का आयोजन 10. संत रविदास की जयंती पर आज शहर में न्याय शिविर का आयोजन किया गया। आयोजकों ने बताया कि न्याय शिविर के आयोजन का मूल मकसद समाज के लोगों को न्याय की प्रक्रिया से अवगत कराना था। आयोजन के संयोजक तरूण रोहितास ने बताया कि समाज के बहुत से लोगों को न्याय प्रक्रिया के बारे में सही जानकारी नहीं है वे अन्याय के विरूद्ध न्यायालय की शरण नहीं ले पाते हैं ऐेसी लोगों को निशुल्क मदद उपलब्ध करवाने न्याय शिविर का आयोजन किया गया है।