1 खजरी ओवरब्रिज निर्माण रेलवे प्रबंधन की देरी के कारण और पीछे होता जा रहा है , दूसरी तरफ लोगों को भी आवागमन में भारी परेशानी हो रही है । उल्लेखनीय है करीब साढ़े 6 सौ मीटर लम्बाई का ओवरब्रिज बनाया जा रहा है । जिसके लिए क्रासिंग को शिफ्ट किया जाना था। गत 24 जुलाई को रेलवे प्रबंधन ने 1 सप्ताह के अंदर नये क्रासिंग को शुरू करने का आस्वासन दिया था। लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी लोग अब भी धूल खाने के लिए मजबूर है । 2 जिले के कोयलांचल क्षेत्र के चांदामेटा थाना की बडकुही चौकी में पूछताछ के लिए लाये गये एक युवक ने पुलिस कस्टडी में ही फिनाइल पी लिया जिसके बाद उसकी हालात बिगड गई। आनन-फानन में चांदामेटा पुलिस द्वारा युवक को उपचार के लिए जिला अस्पाताल लाया जहां उसका उपचार चल रहा है। चांदामेटा के इकलहरा निवासी नवल यादव पिता सुरेष यादव ने पुलिस पर प्रताडना का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि उसे पुलिस ने बिना किसी मामले के पकडा है और रात भर जबरन थाने में बिठाए रखा। इस मामले में एसपी मनोज राय ने जांच के आदेष दिए है। 1 पीडित युवक नवल यादव की वाइट 2 युवक के साथी राम साहू की वाइट 3 दुकानदार द्वारा धनिया के खेत के खरपतवार नष्ट करने के लिए दिए गए दवा की जांच करने कृषि विभाग की 8 सदस्य टीम किसान के खेत पहुंची जहां उन्होंने खेद का मुआयना किया आपको बता दें कि छिंदवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम अजय निया के किसान प्रदीप रघुवंशी ने दीनदयाल पार्क के पास स्थित एक दुकान से खरपतवार नाशक कीटनाशक खरीदकर खेत में डाला जिससे उसके खेत की धनिया की फसल नष्ट हो गई शिकायत पर उपसंचालक कृषि द्वारा गठित टीम ने कृषक के खेत का भ्रमण किया उन्होंने भी पुष्टि की कि जहां दवा नहीं डाली गई वहां की फसल सुरक्षित है और जहां दवा पड़ी है वहां की फसल खराब हो गई है किसान ने बताया कि उसे करीब 19 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। 4 मनमानी करते हुए शासन की योजनाओं को पलीता लगाने वाले कर्मचारी को जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएल मरावी ने घर बैठा दिया है सहायक ग्रेड तीन कर्मचारी सुरेश ठाकुर द्वारा 4 महीने से 74 ऐसे प्रकरणों को पेंडिंग में डाल रखा था जिससे हितग्राहियों को नुकसान हो रहा था उन्हें संबल योजना का लाभ देने में 4 माह से अधिक राज्यों को परेशान कर रहा था सीओ द्वारा तीन चार बार कारण बताओ नोटिस भी दिया गया उसके बाद भी सुरेश ठाकुर ने अपना रवैया नहीं सुधारा जिसके कारण सुरेश ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया । 5 प्रशासनिक उदासीनता के कारण सरकारी जमीने कॉलोनाइजर की कमाई का जरिया बन रही है अधिकारियों की जानकारी में आने के बावजूद उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है लाखों की कीमत की यह जमीन वार्ड 35 में सरा पानी की टंकी के पास है जिससे कॉलोनाइजर द्वारा अपने प्लाटों को लाभ पहुंचाने की गरज से सड़क का रूप देते हुए गांव के स्कूल को गई सड़क से जोड़ रहा है जो पूरी तरह से नियम के खिलाफ है गौरतलब है की कॉलोनाइजर द्वारा हाईटेंशन लाइन के नीचे से नाली भी बनाई गई है जिसका निकास भी सरकारी जमीन में दिया है