क्षेत्रीय
01-Jul-2020

इछावर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया एवं इछावर बीएमओ डा बीबी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इछावर के रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट आज पॉजीटिव प्राप्त हुई है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति अब्दुल रज्जाक दीवड़या फाटक मोहल्ले का रहने वाला है। जिले में कुल पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 4 हो गई है। बुधवार को 12 व्यक्तियों क सैंपल जांच हेतु लिए गए हैं। आज लिए गए सैंपलों में 9 सैपल आष्टा तथा इछावर व नसरुल्लागंज एवं सीहोर का 1-1 सैंपल शामिल है।


खबरें और भी हैं