18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में विधायकों द्वारा राष्ट्रपति को चुनने के लिए मतदान किया जाता है । इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की ओर से द्रोपदी मुर्मू और यूपीए की ओर से जसवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है । 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के पहले कांग्रेस विधायकों ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं । पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पांची लाल मेंढ़ा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा के दिन जब रहे गुरु पूजन कर रहे थे तब उनके पास अनजान नंबर से फोन आया और उसके द्वारा उन्हें द्रोपदी मुर्मू को वोट करने के लिए मंत्री पद का लालच दिया गया इसके साथ ही उन्हें पैसों का लालच भी दिया गया ।