1 साइबर फ्रॉड ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कुलपति की सोशल अकाउंट हैक कर दोस्त व परिचितों से पैसे की डिमांड कर रहा है। वह लोगों को मैसेज भेज रहा है कि दोस्त! अर्जेंट में फंस गया हूं, तुरंत मेरे पेटीएम या फोन-पे से 15 हजार ट्रांसफर कर दो। कुलपति द्वारा मांगी गई रकम ही लोगों के संदेह की वजह बनी और वे फ्रॉड के झांसे में आने से बच गए। लोगों ने कुलपति को खबर दी, तब उन्हें इसकी जानकारी हुई। कुलपति ने मामले में पुलिस में शिकायत की है। 2 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में कुल 18 हजार करोड़ रूपए का अंतरण वर्चुअली किया । जबलपुर में उनके संबोधन को लाइव सुना गया। किसानों को मोदी के कार्यक्रम से जोडऩे के लिये स्थानी मानस भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चैहान ने होशंगाबाद के बाबई में किसानों को संबोधित किया। 3 लंबे समय से 20 से 50 के आंकड़े में सिमटे कोरोना संक्रमण ने गत दिवस आधा सैकड़ा के अंक को पार कर गया, जिसके चलते महामारी का खतरा बढ़ गया है। 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस से सक्रमित 55 नए मरीज मिले वहीं संक्रमण मुक्त होने पर 27 लोगों को छुट्टी देकर अस्पताल से घर भेजा गया। 4 नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय ने अपने प्राध्यापकों को पदोन्न्ति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विवि प्रशासन द्वारा तकरीबन 10 साल बाद ऐसा किया जा रहा है। जबलपुर समेत महू और रीवा वेटरनरी महाविद्यालय में पढ़ाने वाले सहायक प्राध्यापक, सह प्राध्यापक और प्राध्यापकों को पदोन्नति दी जा रही है। विवि प्रशासन ने महाविद्यालय में आने वाले तकरीबन 15 विभाग के प्राध्यापकों को पदोन्नति देने के लिए देशभर से विषय विशेषज्ञों को बुलाया गया। 5 पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर-कटनी रेलखंड के बीच दो स्थानों पर इंजीनियरिंग वक्र्स के चलते मंडल रेल प्रशासन ने शनिवार शनिवार 26 दिसंबर को जबलपुर-कटनी-जबलपुर रेलखंड के बीच 6 घंटे का मेगा ब्लाक लिया है. दरअसल कटनी - जबलपुर रेल खंड पर स्थित निवार एवं हिरन नदी के पुल पर काम करने के लिए रेलवे अप व डाउन ट्रैक को करीब 6 घंटे तक बंद रखेगा. इस दौरान ट्रैक से गुजरने वाली अनेक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने, कटनी में ही रद्द करने या कटनी में ही रोकने का निर्णय लिया गया है. 6. ठंड के साथ ही कोविड-19 से सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मसीही समाज के सदस्य क्रिसमस का उत्सव मनाया । एक ओर जहां क्रिसमस ईव पर कैरोल, प्रार्थनाएं हुईं तो वहीं रात में और आज सुबह गिरजाघरों में पुरोहितों ने पवित्र पूजा करके यीशु का जन्मदिन मनाया। कोविड के कारण रात 12 बजे गिरजाघरों में होने वाला सेलिब्रेशन जरूर नहीं किया गया। लेकिन मसीही समाज के लोगों ने घरों में अपनों के बीच रात में भी बड़े दिन की खुशियां मनाईं। कैरोल गाकर लोगों ने यीशु के जन्म का संदेश दिया। क्रिसमस की सुबह की शुरुआत भी एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने से हुई। जहां कुछ लोगों ने गिरजाघर पहुंचकर प्रार्थना की तो कई लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से घर पर ही रहकर प्रार्थना करना बेहतर समझा। मास्क, शारीरिक दूरी, सैनिटाइजर के साथ इस वर्ष क्रिसमस कुछ नए अंदाज में ही मनाया गया। 7. जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने हवाले के -5.60 लाख रुपए जब्त किए है। आरोपी ट्रेन से हावड़ा जाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर पहुंचा था, तभी जीआरपी को भनक लग गई। युवक को बैग चेक किया, तो उसमें नोट भरे थे। जीआरपी ने रकम जब्त कर आयकर विभाग को सूचित कर दिया है। रकम सराफा व्यापारी का है। जीआरपी को सूचना मिली कि युवक संदिग्ध हालात में प्लेटफॉर्म पर हावड़ा जाने वाली ट्रेन के इंतजार में खड़ा है। जीआरपी ने उसे पकड़कर थाने ले गई। 8. क्राइम ब्रांच और भेड़ाघाट की संयुक्त टीम ने गत रात बिलखरवा स्थित ढाबे पर दबिश देकर 21 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल जब्त किया। शहपुरा-भिटौनी डिपो से पेट्रोल-डीजल लेकर निकलने वाले टैंकर चालक इस ढाबे में चोरी से तेल बेच देते थे। टीम ने दबिश दी तो मौके पर एक टैंकर से पेट्रोल चोरी कर निकाला जा रहा था। 9. पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है। गत रात न्यूनतम पारा उछल कर 8.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। एक दिन पहले की तुलना में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। वहीं अधिकतम तापमान भी गुरुवार को 26.1 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। आज सुबह भी पारा 26 से ऊपर रहा। हवा की दिशा उत्तर-पूर्व होने से भी मौसम में बदलाव दिख रहा है। पहले उत्तरी हवाएं गलन बढ़ाने वाली थी। अब कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान अब भी दो डिग्री सेल्सियस माइनस में है। आद्र्रता भी सुबह 87 प्रतिशत दर्ज हुई। पिछले वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान जहां 24.1 था, वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस था। पश्चिमी विक्षोभ के चलते आसमान में हल्के बादल आ-जा रहे हैं। इसकी वजह से धूप थोड़ी कमजोर है। हालांकि गलन नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग के अनुसार कल से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। 10. सरकार की आवास योजना के तहत जिन लोगों को घर दिए गए हैं, उनके शेष भुगतान की जाने वाली राशि की वसूली अब तेज होगी। अभी भी कई लोगों ने बीएसयूपी और राजीव आवास योजना के तहत घर तो ले लिया है, लेकिन समय पर राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों से वसूली करने के लिए नगर निगम के आला अधिकारी जुट गए है। वसूली का टारगेट पूरा न करने वाले सहायक निरीक्षक का वेतन काटने का आदेश दिया है। निगमायुक्त अनूप कुमार ने आवासीय योजनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक ली।