1 कोरोनॉ की सेकंड बेव में छिंदवाड़ा में शुरू हुआ मौतों का सिलसिला अब तक नहीं थमा । आज भी कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत 12 मरीजों की मौत के बाद अंतिम संस्कार किया गया।आज भी 34 नए मामले सामने आए है 41 इलाज उपरांत संक्रमण से मुक्त हुए है हालांकि इन दिनों प्रशासन की माने तो नए संक्रमणों की संख्या पिछले कुछ दिनों से आधी मिल रही है और भर्ती मरीजों की भी स्वस्थ होने की प्रतिशत बढ़ चुका है। परंतु मृत्यु के आंकड़े समाप्त होने तक राहत नही माना जा सकता। 2 कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करने दुकानदारों पर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह के आदेशानुसार निगम राजस्व अमले द्वारा शहर के मुख्य बाजार गांधी गंज, मेन हॉस्पिटल के सामने ,इतवारी बुधवारी गल्ला बजार की दुकानों पर आपदा प्रबंधन नियमों का उल्लघंन करने पर कार्रवाई की गई एवं दुकानों से जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही चिल्हर समान बेचने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर विगत दिनों गांधी गंज की सील की गई तीन दुकान की सील खोली गई एवं एक अन्य दुकान पर पर कुल 22,हजार रुपये का जुर्माना किया गया। इस कार्यवाही में मौके पर नायाब तहसीलदार विक्रम ठाकुर, राजस्व अधिकारी साजिद खान, वार्ड प्रभारी अमित सारवान, धर्मेन्द्र माहोरे शेखर पटेल, सहायक राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक एवं दुर्गेश रघुवंशी आदि कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी शामिल रहे। 3 सौसर क्षेत्र की निमनी ग्राम की नदी से शुक्रवार को 2 लाल और पीली पोकलैंड मशीनों से दिनदहाड़े रेत की चोरी को लेकर ग्रामीणों के द्वारा डंपर को रोकते हुए विरोध प्रदर्शन किया था, इस दौरान रेत माफियाओं के गुंडों के साथ मे ग्रामीणों किसानों की तू-तू मैं-मैं हुई थी, सौसर टीआई ने पहुंचकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया था, वहीं प्रशासन के अधिकारियों को आते देख रेत ठेकेदार के आदमी भाग गए थे, वहीं निमनी की नदी में रेत निकालने चल रही दोनों पोकलेन मशीनों को भी रेत माफियाओं ने गायब कर दिया था, अवैध उत्खनन पोकलेन मशीन पर कार्यवाही को लेकर विरोध कर रहे ग्रामीणों को प्रशासन की ओर से कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, लेकिन चार दिन हो चुके हैं, अब तक खनिज और स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, सोमवार को रेत माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर निमनी के ग्रामीण दो बार तहसील कार्यालय में प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन ग्रामीणों से किसी भी अधिकारियों ने रेत से संबंधित ज्ञापन लेना मुनासिब नहीं समझा । 4 पांढुरना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि 10 बजे दो चोरों द्वारा नगर पालिका परिषद पांढुर्ना के कार्यालय में दीवार फांद कर चौकीदार रामेश्वर खोडे को अधमरा कर दिया, चौकीदार रस्सी से बांध कर चोरों द्वारा नगर पालिका परिषद के कैशियर यशवंत घागरे की अलमारी को तोड़कर लगभग 2 से 3 हजार की राशि चोरों ने उड़ा ली।चौकीदार रामेश्वर द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थाना प्रभारी गोपाल घासले के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में दोनों चोरों द्वारा नकाब पहने होने के कारण उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। 5 कोरोना महामारी की भयावहता के बीच सुखद समाचार है कि 74 वर्षीय विनोद कुमार शुक्ला 22 दिनों के उपचार के बाद कोरोना को मात दे कर घर वापस आ गए , शुक्ला ने अपने हौसले और जज़्बे से कोरोना को मात दी है। विनोद कुमार शुक्ला का इलाज परासिया रोड स्तिथ आरोग्य हॉस्पिटल में चल रहा था। विनोद शुक्ला के पुत्र प्रतीक शुक्ला द्वारा आरोग्य हॉस्पिटल के डायरेक्टर दीपक खंडेलवाल एवं उनकी सम्पूर्ण टीम का आभार व्यक्त किया गया। 6 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी महीनों में आने वाले मानसून को लेकर आवश्यक बैठक संपन्न हुई,जिसमे वर्षा ऋतु में अति वर्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उससे निपटने की रूपरेखा तैयार की गई ।बैठक में कलेक्टर ,एसपी ,एडीएम, एसडीएम,नगर निगम कमिश्नर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 7 एनआईसी सभा कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेंदूपत्ता संग्राहको से बात कर उनकी हौसला अफजाई की, साथ ही अच्छा संग्रह करने वालों की वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री ने 2017 की दो समितियों एवं 2019 के 35,127 तेंदूपत्ता संग्राहक हितग्राहियों को 7 करोड़ से ज्यादा की राशि का आवंटन किया है जिसका ई- भुगतान संग्रहको को किया जाएगा। 8 जहां एक ओर स्वच्छ भारत अभियान पर करोड़ो की राशि व्यय की जाती है लेकिन धरातल में कही भी स्वच्छता देखने नही मिल पाती है ऐसा ही मामला है सौंसर तहसील के ग्राम पंचायत पंढरी का जंहा स्वछता के लिए राशि आवंटित भी की जाती हैं और वंहा के ग्राम प्रधान और सचिव फाइलों में स्वछता को दर्शाते है और उच्च अधिकारी उन्हें मान भी लेते हैं पर सच्चाई इसके विपरीत हैं ग्राम में जहाँ तह गंदगी का आलम हैं यह पर नालियो का गंदा पानी सड़को पर बहता रहता हैं यही गंदा पानी नलो के माध्य्म से घरों में आता हैं, जब स्थानीय नागरिकों से साफ सफाई को लेकर जानकारी ली गई तो उनका गुस्सा सातवे आसमान पर था, स्थानीय निवासियों ने बताया कि कि करीब 8-9 माह से ग्राम मैं सफ़ाई नही हुई हैं गंदगी के मारे उनका जीना मुश्किल हो गया हैं उन्होंने ग्राम के सरपंच और सचिव से भी शिकायत की है पर वे भी इस और कोई ध्यान नही दे रहा हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द अगर इस समस्या का समाधान नही किया गया तो वे इसके लिये आंदोलन करेंगे और इस कोरोना काल मे अगर को बड़ी घटना होती हैं तो इसकी जिम्मेदारी सिर्फ ग्राम के सरपंच ओर सचिव की होगी। 9 जुन्नारदेव खंडस्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जुन्नारदेव आदिवासी अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण की पहुंच को रोकने की रणनीति बनाई गई। बैठक में विधायक सुनील उइके, पूर्व विधायक नथनशाह कवरेती, नायब तहसीलदार पूर्णिमा खंडायत,एसडीओपी एस के सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू, जनपद पंचायत सीईओ सुरेंद्र कुमार साहू,नगर निरीक्षक मुकेश द्विवेदी,बीएमओ आरआर सिंह, सत्येंद्र सालवार, प्रेरणा मर्सकोले, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी,दर्शन मिगलानी, हम फाउंडेशन के जिला महामंत्री संजय जैन, तरुण बत्रा , खाद्य निरीक्षक श्रीवास, राजू नंदवंशी, राकेश जैन, रानू रसेला आदि उपस्थित रहे। 10 अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह अमरवाड़ा सिविल अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करने और सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल बनाने का दृढ़ संकल्प ले चुके हैं और हॉस्पिटल में सभी व्यवस्था को बनाने के लिए विधायक अपने अथक प्रयासों से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और जिले के सांसद नकुल नाथ के सहयोग से निरंतर सहयोग कर रहे हैं.. शनिवार की शाम क्षेत्रीय विधायक कमलेश शाह ने अमरवाड़ा हॉस्पिटल को दो वेंटिलेटर प्रदान किए हैं ..ताकि लोगों को इलाज के लिए छिंदवाड़ा- जबलपुर -भोपाल नागपुर ना जाना पड़े .. उनको अपने ही हॉस्पिटल में सारी सुविधाएं मिलें और उनका अच्छा इलाज हो सके.. विधायक कमलेश शाह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और जिले के सांसद नकुल नाथ के सहयोग से हॉस्पिटल में जो भी कमी है उसको पूरा किया जाएगा ..कोविड-19 सेंटर और ऑक्सीजन सिलेंडर के बाद अत्याधुनिक मशीनें भी हॉस्पिटल को प्रदान की गई है और शनिवार को 2 वेंटिलेटर प्रदान किए गए. 11 खनिज निरीक्षक स्वाती ठाकुर द्वारा ग्राम घोटी तहसील सौसर में जांच के दौरान एक डंपर को बिना रॉयल्टी अवैध रूप से खनिज मैगनीज का परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर थाना सौसर की अभिरक्षा में रख कर प्रकरण दर्ज किया गया। 12 कोरोना महामारी की वजह से एक ओर जिस प्रकार हर दिन बुरी ही ख़बर सुनने को मिलती है वहीं दूसरी ओर ऐसी ख़बरें भी आती हैं जो आशा की किरण की तरह होती हैं। ऐसी ही एक मामला है सौसर के लोधीखेडा से जहां सौसर सरकारी अस्पताल में एक आदिवासी महिला को लोधीखेडा के युवा अबूज़र खान एवं शुभम करेंमोरे अपना खून दान किया।अस्पताल में 65 वर्षीय महिला भर्ती है जो कि कोरोना संक्रमित थी जिसकी वजह से उसके शरीर में खुन की कमी हो गईं,उनको खून की आवश्यकता थी जिसके बारे में जब अबूज़र खान को पता चला तो वो अपने साथी के साथ सामने आए और खून दान किया. 13 सोमवार को सौसर के वार्ड क्रमांक 11 निवासी बाबारावजी चारे, और उनकी धर्मपत्नी लीलाबाई चारे,पुत्र दीपक चारे के द्वारा शादी की 50 वीं वर्षगांठ पर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 50 हजार का चेक सौसर एसडीएम कुमार सत्यम, बीएमओ डॉ एनके शास्त्री, आदि प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में दीया गया। विपरीत परिस्थितियों में कोरोन के मरीजों के इलाज के लिए 50000 की राशि देने पर चारे परिवार को विधायक विजय चौरे, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अतुल जुननकर पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुनील भांगे,आदि के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके इस कार्य की प्रशंसा की गई। 14 कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री आदि प्राप्त करने में बहुत मुश्किल हो रही है। इसी उद्देश्य से डीडीसी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रयास से एवं सेवा ही संकल्प संस्था के संयोजक प्रकाश उइके न्यायधीश के सहयोग से महाविद्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 11 परिवारों को राशन सामग्री कीट प्रदान किए गए। सेवा ही संकल्प संस्था की सदस्य सुश्री आराधना शुक्ला द्वारा सेवाभावी कार्यों में सहयोग देकर सामग्री वितरण में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्य स्मृति हाबिल द्वारा संस्था के इस प्रकार किए गए सहयोग की सराहना की गई। 15 ओबीसी.एससी.एसटी संयुक्त युवा मोर्चा द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक बंदेवार के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न कार्यक़म किये गए,राष्ट्रीय महासचिव कपिल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक बंदेवार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज सुबह 11 बजे वृद्धाआश्रम में पहुँच कर वृद्धजनों को फल वितरण किया गया ...साथ ही दोपहर 1 बजे जिला अस्पताल में पहुँच कर रक्तदान किया वहीं दोपहर 2 बजे जिला अस्पताल के सामने मरीज के परिजनों को भोजन वितरण किया गया... दोपहर 3 बजे भीषण गर्मियों पर पक्षी के पानी पीने केलिए पात्र शहर के मुख्य मार्गो में रखे गए.. साथ ही शाम 5 बजे जरूरत मदों को माक्स और सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया इस अवसर पर निखिल कहार,राहुल पाल, चंदन बंदेवार,ओम वर्मा,दिलीप यादव,सुमित डॉन सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे । 16 हम फाउंडेशन भारत द्वारा आज पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि दौलत सिंह ठाकुर के जन्मदिन के उपलक्ष में शिवनगर निवासी दिव्यांग गुलाम मुस्तफा को ट्राई साइकिल प्रदान की गई ..साथ ही कोरोना काल को देखते हुए लोगो मे मास्क का वितरण किया गया, इसके अतिरिक्त वार्ड नम्बर 17 मे जरुरतमंदो को राशन किट का वितरण किया गया इस कार्य में हम फाउंडेशन भारत के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर, हिमाचल ठाकुर, कमलेश वर्मा एवं साथी उपस्थित रहे।