सीहोर जिले के स्वदेश नगर निवासी विनोद ओर उनकी पत्नी सरिता के बच्चा होने की खुशियां अभी पूरी भी नही हुई थी कि बच्चे की मौत की खबर ने खुशिया काफूर होगई लगभग 2 माह पुर विनोद ओर सरिता ठाकुर स्वदेश नगर निवासी के सरिता ने स्वस्थ बालक को जन्म दिया लेकिन आज आंगनवाड़ी से फोन आने पर जब पति पत्नी अपने 2 माह के बच्चे को जिला अस्पताल लेकर आये जहाँ बच्चे को टीका लगाना था परिजनों के अनुसार बच्चे को नर्स अंदर लेकर गई और थोड़ी देर बाद ही खबर दी कि बच्चा खत्म हो गया बच्चे की मौत की खबर जैसे ही परिजनों की लगी परिजनों ने इखट्टे होकर अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में हंगामा कर दिया ओर मौजूदा अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगा दिया हंगामा बढ़ते देख अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस बल बुला लिया इधर अस्पताल स्टाफ की माने तो बच्चे को ज्यादा दूध पिला दिया था जिससे बच्चे के फेफड़ो में दूध जम जाने से बच्चे की मौत हुई है बच्चे के परिजन अब पुलिस और बउीव को शिकायत करने की तैयारी कर रहे है