1 नए वर्ष के अवसर पर नवेगांव स्थित मरकट बाबा मंदिर से 17 हजार 777 फीट लंबी चुनरी मां काली को चढ़ाने के लिए निकाली गई, जो नगर के हनुमान चौक ,महावीर चौक, सुभाष चौक होते हुए काली पुतली चौक पहुची। जहां से जय स्तंभ चौक होते हुए मां काली पाठ पहुचकर पूजा अर्चना की गई और मां काली को चुनरी चढ़ाकर जिलेवासियो को सुख समृद्धि की दुआ मांगी उसके बाद लंगर का आयोजन किया गया। 2 राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे की अध्यक्षता और पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य में 1 जनवरी को जिला आयुष अधिकारी कार्यालय बालाघाट के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे ने कहा कि आयुष के माध्यम से कोविड-19 को रोकने में मदद मिली है। आयुर्वेदिक काढ़ा पीने से पॉजीटिव मरीज भी पांच दिनों में निगेटिव हुए हैं । 3 साल 2020 की बिदाई और नए वर्ष २०२१ के स्वागत के जश्न मे शहर का हर एक युवा चूर होता हुआ दिखाई दिया। किसी ने डीजे की धुन पर थिरककर पुराने वर्ष को देर रात तक जश्न मनाकर विदा किया तो कुछ पुराने वर्ष के अंतिम दिन को यादगार बनाने की जुगत करते नजर आए। वही शहर के प्रमुख मंदिरो में इस वर्ष कोरोना काल के चलते भीड़ कम नजर आई। शुक्रवार की सुबह 6 बजे से शहर के मंदिरो मे श्रद्धालुओं की भीड़ कम नजर आई वही पिकनिक स्पाट में भी लोग पिकनिक मनाने पहुंचे। जिन्होने स्वादिष्ट पकवान व व्यंजन के साथ सहपरिवार नए वर्ष का स्वागत किया। नगर मे स्थित बजरंग घाट, शंकर घाट सहित वैनगंगा के बाटनिकल उघान के अलाव गंागुलपारा जलाशयो में पिकनिक मनाने वालो की भीड़ नजर आई। 4 पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक गौरीशंकर बिसेन के जन्मदिन के अवसर पर उनके दीर्घ आयु और उज्जवल भविष्य की कामना को लेकर शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में जबलपुर एक्सप्रेस परिवार की ओर उनको शुभकामनाएं दी गई.. इस मौके पर विधायक बिसेन ने जबलपुर एक्सप्रेस परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए, जबलपुर एक्सप्रेस के सामाजिक सरोकार से जुड़ी खबरों के प्रकाशन को लेकर खुशी जाहिर की साथ ही कहा कि लगभग 3 दशकों से जबलपुर एक्सप्रेस बालाघाट की आवाज बना हुआ। इस अवसर पर एक्सप्रेस के स्थानीय संपादक नरेंद्र जायसवाल एवं सिटी चीफ चंद्रशेखर तरोने ने बिसेन से भेंट कर शुभकामनाएं प्रेसित की। 5 शादी में दूल्हे को लेजाने वाले रथ की चपेट में आने से 05 लोग घायल 01 की मौत। घटना हट्टा थाना अंतर्गत मर्री की है । ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुआ हादसा। रथ गाड़ी में चाबी लगाकर चले गया था ड्राइवर। वही शादी में आये युवक ने रथ गाड़ी में लगी चाबी को चालू कर दिया जिससे वह रथ आगे बढ़ गया। जिसकी चपटे में शादी में आये बाराती आ गए। जिन्हें उपचार के लिए जिलाचिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है। जिसमे सभी घायल वो मृत महिलाएं है। 6 हर साल की तरह इस साल भी नववर्ष के उपलक्ष्य में ग्राम गोंगलई के ग्रामिणो ने चुनरी यात्रा निकाली और दुर्गम पत्थरीली पहाडी चढकर खजाने वाली माता मॉ अन्नपूर्णा देवी को चुनरी भेंट की। जहां श्रद्धालुओ ने मातारानी से इस नवीन वर्ष पर देश में अमन शांति के लिए आस्था और श्रद्धा के साथ प्रार्थना की। हांलाकि इस बार कोराना सक्रमंण को देखते हुए यात्रा में साज सज्जा और जुलूस का रूप नही दिया गया। लेकिन फिर भी ग्रामीणो ने परम्परा का निर्वहन करते हुए मातारानी के दरबार पहुंचकर मॉ को चुनरी भेंट की। 7 कोतवाली थाना क्षेत्र के मोतीगार्डन के गेट के पास रखी लाल रंग की प्लेजर गाडी की डिक्की से एक सोने की अंगुठी चोरी हो गई जिसकी कीमत 25 हजार रुपए बताई जा रही है। जिसकी शिकायतकर्ता ने थाने मे पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर अतुल बिसेन के कब्जे से चोरी हुई अंगुठी और टू व्हीलर खोलने की चाबी जप्त की और आरोपी अतुल बिसेन को न्यायालय मे पेश किया ..