क्षेत्रीय
11-Jun-2022

भिंड जिले के गोहद के कठुआ गुर्जर गांव में दूध कारोबारी दंपती ने पहले दो बच्चों का गला घोंटा, फिर दोनों ने फांसी लगा ली। गला घोंटने के दौरान बेटे की मौत गई। बेटी बेहोश हो गई। उसे मरा समझकर दंपती फंदे पर झूल गए। सुबह लोगों की नजर जब घर के अंदर पड़ी तो आत्महत्या का पता चला। गांव वालों ने दरवाजा तोड़कर दंपती को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। गांव मे अभी तक घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। बच्ची की जान बच गई है, बच्ची खतरे से बाहर है, उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। #bhind #bhindpolice #hindinews #mpnews #emstv


खबरें और भी हैं