क्षेत्रीय
07-May-2022

सहकारिता और लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया ने भिण्ड जिले में छात्र-छात्राऐं 10वीं और 12वीं करने के बाद वे कौन-सा कैरियर चुनें या फिर किस कोर्स में प्रवेश लें इस संबंध में विशेष प्रयास किये जाने की मंशा अनुसार भिण्ड जिले में शासकीय/अशासकीय स्कूल और कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र/छात्राओं के कैरियर को ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन और सहयोगीजनों द्वारा कैरियर काउन्सिलिंग का आयोजन कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार किया गया। जिसमें लाडली लक्ष्मी उत्सव अंतर्गत भिण्ड जिले की लाडली जो भिण्ड जिले में पढ़कर गवर्नमेंट, प्रायवेट सेक्टर में जिले या जिले से बाहर या विदेश में जॉब कर रही हैं या पढ़ रहीं हैं को शामिल किया गया। कैरियर काउंसलिंग में एलुमनी कु. शिवांगी भदौरिया, तनिष्का पाण्डेय (अमेरिका से) वर्चुअल माध्यम से और सभागार से कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, एलुमनी डीएसपी आकांक्षा जैन, मनीषा मिश्रा (परियोजना), प्राचार्य स्नेहलता भदौरिया सहित अन्य अधिकारी और लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ ले चुकीं लडलीयां उपस्थित रहीं।


खबरें और भी हैं