क्षेत्रीय
23-May-2021

आज एक मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमे बाइक सवार 2 युवकों को ट्रक से एक्सीडेंट हो जाने के बाद एक युवक की स्पॉट पर मृत्यु हो जाती है,उसकी मदद करने वाला को भी नही होता है,एक राहगीर रुक कर लोगो को मदद करने रोकने की कोशिश करता है परंतु कोई उनकी मदद के लिए नही रुकता है।वीडियो में युवक इसके बारे में बताता है कि उसके द्वारा लोगो को रोकने का प्रयास किया जा रहा है पर कोई भी मदद के लिए नही रुक रहा है।बाइक पर परतला निवासी शुभम उर्फ पिंकू उईके 23 वर्ष परतला की मौके पर मौत हो गई ,उसका साथी महेश पिता मनीराम ठाकुर 30 निवासी डॉकरीखेड़ा पिपरिया को गंभीर चोटें आई है, जिसको थाना महुलझिर पुलिस ने तामिया फिर छिदवाडा रेफर किया। ट्रक हादसे के बाद फरार हो गया। थाना प्रभारी मयंक उइके ,एसआई अवतार सिंह ठाकुर आरक्षक रघुराज झाला 100 डायल के संजय चौबे मौके पर मौजूद रहे! कोरोना की दूसरी लहर लगातार कम होती दिखाई पड़ रही है, परन्तु अभी भी सावधानी बरतने की ज़रूरत है।कोरोना से संकमिट की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है वही संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।वही कोविड से होने वाली मौतों से भी लगातार राहत वाली खबर सामने आ रही है, आज भी कोविड प्रोटोकाल से 7 लोगो का अंतिम संस्कार किया गया है। मै कोरोना वालेंटियर अभियान के अन्तर्गत म. प्र. जन अभियान परिषद छिन्दवाड़ा के द्वारा समाज सेवी संस्था स्माइल हेल्प फाऊंडेशन उमरेठ के अध्यक्ष शाहिद मंसूरी,उपाध्यक्ष दिनेश सनोडिया कोषाध्यक्ष असद खान द्वारा आज शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान ' मे कोरोना वालेंटियर' जिला छिन्दवाडा म प्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक पवन सहगल के कुशल मार्गदर्शन में मै कोरोना वालेंटियर टीम सदस्यो में समाजसेवी विनोद तिवारी, चंद्रकांत विश्वकर्मा,लता नागले बी. एस. डब्लयू के डा.महेश बन्देवार, समाजसेवी नंदू निर्मलकर ,ओमप्रकाश के साथ द स्माइल हेल्प फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क टीम के द्वारा निरंतर उमरेठ क्षेत्र के लोगो निरंतर रोको रोको अभियान मास्क लगाने हेतु जागरूक ,दो गज की दूरी बनाए रखने,हाथो को साफ करने के लिये व साथ 18 साल के ऊपर उम्र वालो को कोरोना वेक्सिन लगवाने के लिये जागरुक किया जा रहा है छिन्दवाड़ा- कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करने दुकानदारों पर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह के आदेशानुसार निगम राजस्व अमले द्वारा शहर के मुख्य बाजार गांधी गंज, मेन हॉस्पिटल के सामने, सोनाखार, इतवारी बुधवारी गल्ला बजार‌ की दुकानों पर आपदा प्रबंधन नियमों का उल्लघंन करने पर कार्रवाई की गई एवं दुकानों से जुर्माना वसूल किया गया। रविवार को सोनाखार की तीन किराना दुकान, एक आईसक्रीम, एक जूते चप्पल की दुकान एवं एक तम्बाकू दुकान सहित बिना मास्क के घूम रहे 82 लोगो पर 14900 रुपये का भी जुर्माना किया गया। इस कार्यवाही में राजस्व अधिकारी साजिद खान, वार्ड प्रभारी अमित सारवान, धर्मेन्द्र माहोरे शेखर पटेल, सहायक राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक एवं दुर्गेश रघुवंशी अब्दुल माज़िद अंसारी आदि कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी शामिल रहे। जुन्नारदेव -:दमुआ पुलिस एवं नपा प्रशासन की चौक चौराहे पर कर रही है चालानी कार्यवाही दमुआ पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुशराम,एसआई नारायण सिंह बघेल, एएसआई प्रताप डहरिया एवं पुलिस बल, नगर पालिका प्रशासन के कर्मचारी संयुक्त कार्यवाही में दीनदयाल चौक एवं प्रितीपुल के पास लगातार बेवजह घूमने वाले पर चालानी कार्रवाही कर रहे है, साथ ही समझाइश भी दी जा रही है कि बेवजह ना घूमें ताकि आपका परिवार इस महामारी से बचा रह सके। जुन्नारदेव विकासखंड में 60हजार लहसुन तेल, 450 ऑक्सीजन सिलेंडर का वितरण हुआ है साथ ही कोविड-19 में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने वाली विश्राम धारा का भी वितरण किया जा रहा है, परेशान कौन की थीम पर लोगों तक भोजन पैकेट भी उनके घर तक पहुंचाया जा रहे हैं, यह जानकारी राष्ट्रीय हिंदू सेना जुन्नारदेव के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिसोदिया, संयोजक राजेश खरे, मीडिया प्रभारी मोहित सिंह, नगर अध्यक्ष सत्यम सोनी, प्रदीप विश्वकर्मा इत्यादि इस सेवा कार्य में लगे हुए हैं जोकि साधुवाद के पात्र है। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के द्वारा छिंदवाड़ा सहित पुरे प्रदेश मै सभी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए वर्चुअल मीटिंग रखी गई। जिसमें राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया व सभी दिवंगत आत्माओं को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। कलार समाज के मीडिया प्रभारी एवं राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता आशीष कटकवार ने बताया कि राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल, दिनेश राय मुनमुन विधायक सिवनी, कार्यकारी अध्यक्ष किशोर राय, युवा कार्यकारी अध्यक्ष सुशील शिवहरे, प्रदेश प्रवक्ता महेश शिवहरे आदि के आव्हान पर उक्त वर्चुअल मीटिंग रखी गई थी। कोरोना काल लॉक डाउन मे 130 पैकेट से प्रराम्भ हुआ भोजन वितरण कार्यक्रम तेरह हजार पैकेट तक पहुँच गया। इस पुनीत कार्य में सहयोग करने रविवार को सार्वजनिक श्री रामलीला मंडल के पदाधिकारी एवं कलाकार उपस्थित हुए। रामलीला मंडल के सभी सदस्यों ने ट्रस्ट के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की। इसके साथ ही सदस्यों के द्वारा भोजन निर्माण, पैकिंग एवं वितरण में भी सहयोग किया। ट्रस्ट के कार्यों के प्रभावित होकर रामलीला मंडल के सदस्यों ने निधि समर्पण कर आर्थिक सहयोग भी मंदिर ट्रस्ट को प्रदान किया। रामलीला मंडल से अध्यक्ष सतीश दुबे लाला, सचिव रोहित द्विवेदी एवं मुख्य निर्देशक विजय आनंद दुबे सहित सभी कलाकार एवं सदस्य उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं