बालाघाट। कोरोना संक्रमण काल के दौरान जनता कफ्र्यू लगाया गया है। इस समय में जिला प्रशासन के द्वारा जिले मे कोई भी दुकान खुली पाई जाने पर उसे सील कर जुर्माना वसुला जा रहा है। इसी के मद्देजन गत दिनों शहर के गुजरी बाजार मे सुबह ग्रामीण अंचलो व शहरी क्षेत्रो से आने वाले सब्जी दुकानदार व किराना व्यापारियो की दुकाने खुली रहने पर उसे सील करने की कार्यवाही प्रशासन के द्वारा की गई थी। जिससे चेम्बर्स आफ कामर्स के समक्ष व्यापारी पहुचे थे। चेम्बर्स आफ कामर्स ने प्रशासन से यह मांग की थी कि व्यापारियो को थोड़ी ढिल प्रदान की जाए। लेकिन प्रशासन ने नही सुनी और आज इसका खामियाजा चेम्बर्स आफ कामर्स ने व्यापारियो के हुई अभ्रद्रता के कारण दुकान नही खोलने के लिए पूर्ण तरीके से बंद का आव्हान किया है। उक्ताशय की जानकारी २४ मई को पत्रकारवार्ता मे चेम्बर्स आफ कामर्स के जिला अध्यक्ष अभय सेठिया ने दी। बालाघट। कोरोना संक्रमण काल के दूसरे दौर मेे लगाया गया जनता कफ्र्यू ३१ मई तक है। जिसके बाद धीरे धीरे ढिल दी जाएगी। लेकिन इसी बीच वेक्सीनेशन का कार्य जो चल रहा है वह एकदम धीमी गति से चल रहा है। जिस पर जिले के कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा जब भी जनता कफ्र्यू मे ढील दी जाए तो उसके साथ ही कुछ सख्त कदम भी उठाए और सभी दुकानदारों और उन दुकानो मे काम करने वाले कर्मचारी जब तक कोरोना का टीका न लगवा ले उनको दुकान खोलने की अनुमति न दी जाए। इसी तरह सब्जी बेचने वाले ,केरी लगाने वाले छोटे दुकानदारों के लिए जिस दिन जनता कफ्र्यू में ढील देने की शुरूआत हो उस दिन कैंप लगवाकर इन सभी का टीकाकरण किया जाए। इसके बाद ही उनको व्यापार करने की छूट मिलनी चाहिए। यदि जिले में परिवहन व्यवस्था बहार की जाती है तो सभी यात्री बसों के ड्राईवर और कंडक्टर एंव हेल्पर जब तक कोरोना का टीका न लगवा ले तब तक बस चलाने की अनुमति न दी जाए। बालाघाअ। वन परिक्षेत्र पूर्व लांजी अंतर्गत घोटी बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक ३५९ में वन परीक्षेत्र पश्चिम संदरप अंतर्गत पीपल गांव बीट मे शिकार के उद्देश्य से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वन क्षेत्र में लगभग २ से ३ किलोमीटर क्षेत्र में ४ बंडल जी आई तार करंट बायर एवम ५० से अधिक खुटी लगाये थे जिन्हें किसी अप्रिय घटना होने के पूर्व ही वन परीक्षेत्र पूर्व लांजी के बन अमले की सजगता के चलते जप्त किया गया एवम अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है बालाघाट। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच के बाद भी जंगलो मे वन्य प्राणियों के शिकार की घटनाएं नही थम रही है। वन अमले को महीनों बाद शिकार की घटनाओं की भनक लगती है। तब तक वन्य प्राणी के अंगो को लेकर शिकारी फरार हो चुके होते है। इसी तरह के कुछ मामले दक्षिण सामान्य वन मंडल के घने जंगलो मे शिकार की कई वारदातें पिछले सालों मे सामने आ चुकी है। वही विभागीय अधिकारियो और वन परिक्षेत्र के द्वारा वन्य प्राणियो को बचाने के लिए लाखो रूपए के फेंसिग ,बारबेट वायर भी लगाए गए है। जिसके बाद भी प्राणियो का शिकार थमने का नाम नही ले रहा है। बालाघाट २३ मई- जरूरतमंदों की मदद के संकल्प के साथ आर्ट आँफ लिविंग द्वारा च्च्मिशन-ज़िंदगीज्ज् के तहत अनेक सेवा प्रकल्प चलाये जा रहे हैं जिस कड़ी में बालाघाट में अन्नपूर्णा(अन्नदान-सेवा) का भी कार्य किया जा रहा है वहीं एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के माध्यम से स्वयंसेवकों को जानकारी मिली की अन्य प्रान्तों से बालाघाट पहुँचकर जड़ी-बूटी विक्रय करने वाले परिवार जो शहर के बाहरी क्षेत्र देवटोला व ऑवलाझरी में डेरा लगा कर रह रहे हैं उन्हें राशन-पानी की बहुत तकलीफ़ है जिस पर आज आर्ट आँफ लिविंग परिवार के स्वयंसेवकों ने उनके पास पहुँचकर उन्हें अन्नपूर्णा पैकेट दिये वहीं नगर पालिका सीएमओ के सहयोग से १ क्विंटल चावल भी उन्हें उपलब्ध कराया गया