क्षेत्रीय
29-Dec-2020

मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में कई नई सौगातें राजधानी वासियों को दी । स्मार्ट सिटी के तहत बने स्मार्ट रोड , स्मार्ट पार्क , रानी कमलापति आर्च ब्रिज सहित अमृत योजना के तहत बने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट जैसे प्रोजेक्ट ओं के पूरे होने पर उन का लोकार्पण किया । सीएम शिवराज ने रानी कमलापति आर्च ब्रिज का लोकार्पण करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं । और यह विकास कार्य आगे भी जारी रहेंगे । इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा ।


खबरें और भी हैं