1 कोरोना महामारी के कहर के बीच सबसे बड़ी राहत देने वाली खबर ये है कि गुरुवार और आज शुक्रवार के उपचार उपरांत ठीक हुए संक्रिमतो को मिला ले तो कुल 326 लोग संक्रमण से मुक्त हुए है।आज उपचार उपरांत ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या 139 है वही आज 75 नए संक्रमितों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। वही मृत्यु का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है आज भी 42 कोरोना संदिग्धों की मौत हुई है।जिनका अंतिम संस्कार कोविड गाइडलाइंस के तहत किया गया। साथ ही 569 सक्रिय कोरोना संक्रमित जिला अस्पताल के आइसोलेशन में उपचार करवा रहे हैं। 2 जिला चिकित्सालय में गंदगी पसरी नजर आ रही है l जिसमें सफाई एजेंसी की लापरवाही दिख रही हैl प्रशासन को इस दिशा में तत्काल ध्यान देना होगा lअन्यथा संक्रमण और अधिक बढ़ सकता है । देखा जा रहा है,कि स्टॉफ या संक्रमितों के परिजन पीपीई किट पहना कर वार्डो में चले तो जाते है लेकिन फिर उस संक्रमित किट को यंहा वंहा फेक देते है। जिससे और अधिक कोरोना के संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। 3 कोरोना महामारी जब अपने ही अपनो से दूर हो जाते है वही कोरोना वारियर्स संक्रिमतो के साथ खड़े हो कर सेवाभाव से अपनी ड्यूटी करते है,ऐसे ही क्रोना वारियर है डॉ विनोद यादव जो कोरोना संक्रमितों ले बीच रहकर सुबह 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक 70 से 80 सैंपलिंग करते है। इनके द्वारा विगत एक वर्ष से लगातार सेवाए प्रदान जा रही है। यादव द्वारा अभी तक 12 हजार आरटीपीसीआर एवं 3 हजार एंटीजन टेस्ट की सैपलिंग कलेक्ट कर चुके है।इस महामारी में निष्ठापूर्वक,सेवाभाव के लिये सीएमएचओ डॉ जी सी चौरसिया ने विनोद यादव को बधाई दी है। 4 बेकाबू होती कोरोना महामारी के चलते कोरोना कर्फ्यू को 19 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है,जिसके बाद आज शुक्रवार को सड़कों में काफी आवाजाही देखी गई,लगातार फैलते कोरोना संक्रमण में आम नागरिकों की ये लापरवाह उन्हें ओर उनके परिवार को संकट में डाल सकते है। 5 जुन्नारदेव कोविड-19 टीकाकरण अभियान में ग्राम पंचायतों के सचिव के साथ ग्रामीण लोग जानलेवा हमला कर रहे हैं | जिसकी शिकायत का ज्ञापन एसडीएम मधुवन्त राव धुर्वे को सचिव संघ ने सौंपा, ज्ञापन में उल्लेख किया कि ग्राम सचिवों को सुरक्षा मुहैया कराई जावे तथा ग्रामीणों को रोजगार गारंटी इस योजना के लिए बाध्य ना किया जावे |ज्ञापन देने वालों में सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष संजीव सूर्यवंशी पुष्प कुमार विश्व कर्मा चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा सविता ठाकुर संतोष डेहरिया इंद्रकुमार विश्वकर्मा स्वरूप मालवीय जगन्नाथ धुर्वे यशवंत सोमकुंवर दयाल वटके आदि साथी शमिल रहे.. 6 छिंदवाड़ा के वृत्त सौंसर में पदस्थ आरक्षक एमएल बागरेस का आज निधन हो गया। वे कोरोना संदिग्ध बताए जा रहे थे पिछले 15 दिनों में छिंदवाड़ा जिले में दूसरे आबकारी आरक्षक की असमय मौत हुई है। इसके पूर्व चांदामेटा वृत्त में पदस्थ प्रधान आरक्षक बीएस परस्ते को भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे जिसके पश्चात उनका निधन हो गया था। 7 सौंसर सिविल अस्पताल मे कोरोना मरीजों के बेहतर उपचार के लिए 50 बेड कोविड केयर एवं टीट्रमेटं सेंटर की शुरुआत करने को लेकर आज डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जी सी चौरसिया से कांग्रेस नेता सोपान कोहले ने भेट की और सौंसर सिविल अस्पताल मे बाइपेप मशीन वेंटिलेटर, एम डी ,मेडीसिन, चिकित्सक , तथा कोरोना महामारी के इलाज के लिए इंजेक्शन मेडिसीन उपलब्ध कराने का निवेदन किया। अधिकारीयो द्वारा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया । 8 कोरोना कर्फ़्यू के आज आठवे दिन आदिशक्ति दुर्गापीठ एवं श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर लालबाग द्वारा लगातार फुटपाथ, मानसरोवर बस स्टैंड,दुकानों के शेड,यात्री प्रतिक्षालय,नगर पालिका मंदिर प्रांगण में सोने वाले गरीब,असहाय,भिक्षावृति के भरोसे अपनी जीविका चलाने वालों को भोजन के पैकेट वितरित किये गए। आज समिति को श्री राजेन्द्र चौहान एवं शशांक नेमा द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ। समिति के आशीष सोनी,राजू विश्वकर्मा ,बंटी ठाकुर ,सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे। 9 कोविड 19 महामारी के इस दौर में चाँद संकुल अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला मेघदोन मे कार्यरत शिक्षक स्व देवीलाल सोनी की 10 अप्रैल को मृत्यु हो गई थी । उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाने के साथ साथ टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद की अगुवाई में शिक्षक समाज एवं सोसाइटी सदस्यों ने रुपये 62000 एकत्रित कर उनके परिवार को सहायतार्थ भेंट किये। आज वह राशि योग प्रभारी श्री परमाल सिंह ठकरिया, सचिव राकेश मालवीय, सदस्य गणों प्रवेश कुमार पन्द्रे, राधेश्याम रघुवंशी , राजकुमार एरपुड़े ने उनके सुपुत्रों को सौपीं। 10 जिला अस्पताल में पदस्थ वरिष्ठ डॉ गगन कोल्हे का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे वे कहते हुए नज़र आ रहे है कि आक्सीजन की कम उपलब्धता में मितव्ययता से कोविड 19 के दो मरीजों को एकसाथ ऑक्सीजन किस प्रकार दी जा सकती है।यदि ये तकनीक से लोगो का इलाज संभव है तो प्रशासन के लिये ये तकनीक उपयोगी साबित हो सकती है,परन्तु ये तकनीक कितनी कारगर है ये वरिष्ठ विशेषग्यो द्वारा ही बताया जा सकता है।