1 प्रदेश के राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर कावरे किसान हितग्राहियों को खरीफ की फसल क्षति राहत राशि वितरण के हेतु आयोजित किसान सम्मेलन में शुक्रवार को संबोधित करते हुए कहा कि म प्र सरकार ने बहुत अच्छी पहल की है। एक साथ सभी किसानों को फसल क्षतिपूति राशि का वितरण किया जा रहा हैए यह ऐतिहासिक फैसला है ,जहां केन्द्र सरकार ने किसानों को राहत पहुंचाने के लिए किसान सम्मान निधि के रूप में 6 हजार रूपये प्रति किसान प्रति वर्ष दे रही है । वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने भी अपने खजाने से प्रदेश के किसानों को ४-४ हजार रूपये किसान सम्मान राशि दे रही है । 2. बालाघाट के किरनापुर थाना अंतर्गत किन्ही पुलिस चौकी के ग्राम बोरबंद के जंगल में गत १२ दिसंबर को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो महिला नक्सलीयों को मारकर गिराया था। जिसमें ं महिला नक्सली सावित्री उर्फ भादो और शोभा के मारे जाने की पुष्टी हुई थी। जिनका शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर जिला चिकित्सालय के फ्रिजर मे रख दिया था और उनके परिजनो को सूचना दी गई थी। जिस पर शुक्रवार को महिला नक्सली शोभा के परिजन पहुचकर शव को अपने गृह महाराष्ट्र के गढ़चिलौरी जिले के ग्राम पंदरवाही ले गए। 3 खबर लामता उपतहसील से जहां तहसील कार्यालय लामता में विभिन्न गाँव से पहुंचे लोगों ने तहसील कार्यालय दिन बुधवार को 1 बजे तक बन्द रहने पर आक्रोश जताया वही तहसील पहुंचे फरियादी ने बताया कि वह तहसील से संबंधित कार्यों करवाने के लिए सुबह ही कार्यालय पहुंच गए थे। करीब 1 बजे तक तहसीलदार नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक का समय तय किया गया है। कई लोग तो रोजमर्रा के कार्यों के लिए 2 दिनों से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अधिकारी न मिलने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 4 एक स्पीड ब्रेकर और सैकड़ो हादसे। कुछ एैसा ही नजारा रोजाना शहर मुख्यालय मे देखने को मिल रहा है। क्योकि नपा प्रशासन के द्वारा वर्ष २०१३ में तात्कालीन नपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी के कार्यकाल मेें लाखो रूपए की लागत से शहर के जय स्तंभ चौक से गर्रा तक और हनुमान चौक से सरेखा, प्रेमनगर तक वाहनो की रफ्तार को संतुलित करने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाया गया था। जो कुछ ही दिनो मे प्रेमनगर , नर्मदा नगर , मोतीनगर , हनुमान चौक, सरेखा के स्पीड ब्रेकर टूट गए जो बाद में आधे अधूरे स्पीड ब्रेकर दुर्घटना का न्यौता देने लगे है। जबकि यहां यह बता देना लाजमी होगा कि नपा प्रशासन के द्वारा जिस कंपनी को स्पीड ब्रेकर का ठेका दिया गया था। उस कंपनी के द्वारा शहर की सडक़ो पर वाहनो की गति को संतुलित करने के लिए ब्रेकर तो लगा दिए लेकिन उसके समीप को संकेतन नही लगाया गया था। जिसके कारण वह महज ही एक वर्ष मे ही टूट गए थे। 5 शासन के निर्देशों के तहत 18 दिस बर से कक्षा 9 से लेकर 12वीं कक्षा तक की विद्यार्थियों के नियमित पढ़ाई के लिये स्कूलों को खोल दिया गया है। शुक्रवार को स्कूल खुलने का पहला दिन होने से स्कूलों में बच्चों की सं या अपेक्षाकृत कम रही। पूर्व के निर्देशों के तहत बच्चों द्वारा अपने माता-पिता व अभिभावकों की स्कूल आने की सहमति देने पर प्रवेश दिया जा रहा है। कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुये विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुये बैठाया जा रहा है और मास्क का उपयोग किया जा रहा है। 6 मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के चयन को लेकर प्रदेश के पांच पदों के लिये 11 दिसंबर को ऑनलाईन मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसका चुनाव परिणाम 18 दिसम्बर को घोषित किया गया। जिसमें युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिये जिले से चार अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे। जिसमें तबरेज खान को 891 मत प्राप्त हुये। इसके अलावा जितेन्द्र उर्फ जीतू बर्वे को 232मत व वैभव बिसेन 73 मत एवं रिकाब मिश्रा को 20 मत मिले। जिससे तबरेज खान जिलाध्यक्ष के लिये शानदार मतों से विजयी हुये। युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष के लिये जितेन्द्र बर्वे व वैभव बिसेन व सचिव के लिये रिकाब मिश्रा चयनित हुये है। 7 तिरोड़ी से कोयलारी मुख्य मार्ग पर इन दिनों सामान्य वानरों के साथ सुनहरे रंग वाला अद्भुत वानर दिखाई पड़ रहा है।उक्त मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों को ये वानर अपने अद्भुत रंग और व्यवहार से अपनी और आकर्षित कर रहा है तथा यहाँ से आने जाने वाले राहगीर और उनके साथ छोटे बच्चे इस वानर को निहारने रुक ही जाते हैं सुनहरे रंग के कारण यह सभी वानरों से हटकर दिखाई देता है इस कारण लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।