01 महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में युवा कांग्रेस ने ११ अप्रैल को हल्ला बोल आंदोलन करने का निर्णय लिया है। आंदोलन को लेकर रूपरेखा तैयार करने शुक्रवार को स्थानीय सर्किट हाऊस में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तबरेज पटेल ने बताया कि देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है जिससे बेरोजगारी बढ़ गई है और आये दिन आवश्यक वस्तुओं के दामों में मनमानी वृद्धि हो रही जिससे आमजनों को जीना मुश्किल हो रहा है। जिसके विरोध में हल्ला बोल आंदोलन किया जा रहा है। 02 कोविड-१९ चिकित्सक संघ द्वारा संविदा में संविलियन किये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कोविड-१९ चिकित्सा संघ के पदाधिकारी प्रकाश शिववंशी ने कहा कि कोरोना काल में दो वर्ष तक अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवा की गई। लेकिन शासन द्वारा हमें ३१ मार्च से काम से हटा दिया गया है जिससे हमारे सामने रोजगार व जीवन यापन की समस्या हो गई है। उन्होंने शासन से मां की है कि हमें रोजगार दिया जाए व संविदा में संविलियन किया जाए। मांगें पूरी नहीं होने पर भोपाल में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। 03 लालबर्रा अंतर्गत ग्राम सेलवा, खैरगांव, बगदेही में शुक्रवार को शाम 4:00 बजे अचानक पानी हवा तूफान के साथ ओलावृष्टि होने से किसानों की रबी फसल गेहूं, चना, अलसी, लखोड़ी, धान को काफ़ी नुकसान हो चूका है.... वही प्राकृतिक आपदा से पीड़ित किसानों ने जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों से ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों का सर्वे कराकर वाजिब फसल नुकसानी के मुआवजा की मांग कि है 04 माल भाड़ा में वृद्धि किये जाने की मांग को लेकर हाथ ठेला चालकों ने वैनगंगा मजदूर युनियन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर नगर में हाथ ठेला रैली निकाली। रैली जयहिन्द टॉकीज मैदान से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। जहां मुख्यमंत्री के नाम महंगाई पर अंकुश लगाने व माल भाड़ा में वृद्धि करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस आंदोलन को ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया। 05 नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले पार्क की स्थिति आज दयनीय स्थिति बनी हुई है। क्योंकि नगर पालिका के द्वारा पार्क का रख रखाव नही किया जा रहा है। जबकि हाल ही मे गर्मी के मौसम मे लोगो को पार्क मे घूमने आना होता है तो शहर के पार्क की स्थिति दयनीय होने के कारण लोगो का पार्क मे आना कम हो गया है। 06 मुख्य वनसंरक्षक वनवृत्त बालाघाट नरेंद्र कुमार सनोडिया के निर्देश पर प्रभारी उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट के मार्गदर्शन में उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट द्वारा दैनिक गश्त के दौरान वारासिवनी-खैरलांजी मार्ग पर एक ट्रैक्टर को अवैध रुप से काष्ठ (लट्ठों) का परिवहन करते हुए रोका गया। पूछताछ में वाहन चालक के पास काष्ठ के परिवहन के लिए वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। उड़नदस्ता द्वारा जप्ती कर विभागीय कार्यवाही पूर्ण कर ट्रेक्टर वाहन को काष्ठ सहित जब्त कर परिक्षेत्र वारासिवनी (सामान्य) के सुपूर्द किया गया है। 07 बालाघाट जिले के कटंगी नगर के राज पैथोलॉजी के संचालक राज राहंगडाले के सुपुत्र रौनक राहंगडाले " कान्हा "का सैनिक स्कूल चंद्रपुर के लिए चयन हुआ है। रौनक ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में आल इंडिया प्रवेश परीक्षा में प्रावीण्य सूची में मध्यप्रदेश से चयनित परीक्षार्थियों में तीसरी रेंक प्राप्त किया है