क्षेत्रीय
04-Jun-2022

सीहोर जिले के आष्टा के पार्वती थाना अंतर्गत पटारिया गोयल ग्राम के पास बने नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली को लेकर शनिवार को शाजापुर के भाजपा जिलाध्यक्ष अंबाराम कराड़ा का टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों से विवाद हो गया। इस पर भाजपा नेता और उनके समर्थकों ने टोल कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। दोनों पक्षों में फिल्मी स्टाइल में मारपीट व तोड़फोड़ काफी देर तक चलती रही। मौके पर तीन थानों का पुलिस बल और अधिकारी सहित पुलिस लाइन से भी बल पहुंचा। हालत इतने बिगड़ गए कि टोल कर्मचारियों को जान बचाने के लिए खतों में दौड़ लगानी पड़ी। इसके अलावा टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ भी की गई।


खबरें और भी हैं