”कहते हैं डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है. जिस तरह से भगवान लोगों को नया जीवन देते हैं,उसी तरह डॉक्टर उस जीवन को बचाने का काम करते हैं. जब व्यक्ति किसी रोग से ग्रसित हो जाता है तो एक डॉक्टर ही है जो उसे एक नया जीवनदान देता है. ऐसा ही राजधानी भोपाल के डॉक्टर गोपेश कुमार मोदी ने सीहोर जिले की नसरुल्लागंज निवासी विमला बाई लखेरा को नया जीवनदान दिया है। विमला बाई के सफल इलाज के बाद उनके पुत्र और भाजपा नेता राजेश लखेरा ने डॉक्टर गोपेश कुमार मोदी के नाम बेहद भावुक पत्र लिखा है। राजेश लखेरा ने अपनी मां विमला बाई और पत्नी अनीता लखेरा के साथ समर्पण अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर गोपेश कुमार मोदी को फ्रेम किया हुआ पत्र प्रदान किया। इसे पढ़कर डॉक्टर गोपेश कुमार मोदी भी भावुक हो उठे। राजेश लखेरा ने लिखा कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है। इस बात को वास्तविकता में डॉ गोपेश मोदी जी आपने चरितार्थ किया है। जब मेरी माँ विमला बाई लखेरा की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी थी और मैंने उनका बड़ौदा रतलाम इंदौर और भोपाल की कई हॉस्पिटल में जाकर उपचार कराया। उसके बाद भी मेरी मां पूरी तरह से ठीक नहीं हो पा रही थी। मुझे फिर आपके बारे में जानकारी मिली और मैं अपनी मां को लेकर आपके पास उपचार कराने आया। मात्र 2 बार के उपचार में ही मेरी मां को आराम मिल गया। मेरी मां का पिछले 7 वर्षों से आपके द्वारा उपचार किया जा रहा है और आज मेरी मां पूर्णता स्वस्थ है। आप मध्य प्रदेश के नंबर वन डॉक्टर है। उसके बाद भी जब भी मेरी मां का स्वास्थ्य खराब होता है। मैं आपके हॉस्पिटल में फोन लगाता हूं। तो तुरंत आपसे बात होती है और व्हाट्सएप के माध्यम से तुरंत उपचार हो जाता है। यह आपकी सबसे बड़ी विशेषता है। आप की मिठास भरी बोली मेरी मां को आधा तो वही ठीक कर देती है। मेरी मां भगवान के समान आप पर विश्वास करती है। आप निरंतर ऊंचाइयों पर पहुंचे और अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़े। आप और आपके परिवार पर परमात्मा का आशीर्वाद हमेशा बना रहे। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ हार्दिक - हार्दिक धन्यवाद।