क्षेत्रीय
भोपाल (ईएमएस) - मुख्यमंत्रीओ शिवराज सिंह चौहान कृषि कानून को किसान के लिए फायदेमंद बता रहे है । वही दूसरी और उन्ही के विधानसभा क्षेत्र बुदनी की नसरुल्लागंज मंडी अपने गेहूं का सही दाम नहीं मिलाने से एक किसान फूट फूट कर रो दिया।