MP की युवतियां पाकिस्तान को दे रही थी अहम जानकारी मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में स्थित सैनिक छावनी महू में जासूसी के संदेह में दो युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह दोनों सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी युवकें के संपर्क में थीं। युवक पूर्व सैन्यकर्मी बताया जा रहा है। इनके हिरासत में लेने के बाद देशभर की एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। युवतियो का नाम कौसर और हिना बताया जा रहा है। आम की फसल बर्बाद ताऊ ते तूफान मध्यप्रदेश में आम की फसल बर्बाद कर गया. तूफान के कारण आयी आंधी बारिश में 50 फीसदी तक फसल खराब हो गयी है. किसानों और व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है. बाबा महाकाल के शिखर दर्शन शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उज्जैन पहुंचे है। उन्होंने बाबा महाकाल के शिखर दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके साथ ही वे कांग्रेसजनों से मिलकर उज्जैन और आसपास के जिलों में कोरोना की स्थिति पर चर्चा करेंगे। कोरोना वायरस संक्रमण के 4384 नए मामले मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4384 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,57,119 तक पहुंच गयी. ब्लैक फंगस महामारी घोषित मध्यप्रदेश में कोरोना के बाद लगातार ब्लैक फंगस लगातार बढ़ रहा है। इसकी भयावहता को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। डेढ़ साल का मास्क न पहनने पर 100 रुपए का चालान मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक डेढ़ साल का मास्क न पहनने पर 100 रुपए का चालान काट दिया गया। कार में बैठे बच्चे के एक कान से मास्क लटक रहा था, जबकि ड्राइवर और दूसरा 6 साल का बच्चा मास्क लगाए हुए था। चालान में बच्चे की उम्र की जगह उसके पिता की उम्र लिख दी।