क्षेत्रीय
17-Apr-2021

1 शहर का एक युवक तब हैरान रह गया जब कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का उसे मैसेज आया। मैसेज में कलेक्टर ने युवक से 8 हजार रुपए की मांग कर दी। युवक तुरंत समझ गया कि मामला गड़बड़ है और इसकी शिकायत की। इसके बाद पता चला कि कलेक्टर की किसी हैकर ने आईडी क्लोन कर दी और सभी को मैसेज भेज-भेजकर पैसों की डिमांड कर रहा है। शनिवार को जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, विशेष सूचना कृपया ध्यान दें, मेरी फेक ढ्ढष्ठ बना कर लोगों से राशि की मांग की जा रही है। यह पूर्णतरू गलत और भ्रामक है सभी सावधान रहें और यदि ऐसी ढ्ढष्ठ से कोई फ्रेंड रिकवेस्ट आती है तो उसे स्वीकार न करे। 2 जबलपुर पुलिस ने ऐसे अंतर राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा है, जो नए तरीके से ठगी करता है, एटीएम से पैसा निकलने के बाद वे ट्रांजेक्शन को मशीन का स्विच ऑफ कर फेल करा देते थे. बैंक के कस्टमर केयर पर ट्रांजेक्शन फेल होने की शिकायत दर्ज कराकर पैसे वापस करा लेते थे. एसबीआई को तीन दिन में 92.35 लाख रुपए की चपत लगाने वाले दोनों आरोपियों से पुलिस ने 86 विभिन्न बैंकों का एटीएम जब्त किए हैं. वर्तमान परिस्थितियों में जिस प्रकार कोरोना वायरस का संक्रमण चारों ओर फैल रहा है, उसको रोकने के लिए एनएसएस के स्वयंसेवक एक अच्छी भूमिका अदा कर रहे हैं। और इसके साथ ही यदि आम व्यक्ति भी इस जागरूकता व सावधानी अभियान में अपनी जन-सहभागिता सुनिश्चित कर ले तो एनएसएस के जागरूकता अभियान और आम व्यक्ति की जन सहभागिता से कोरोना संक्रमण को रोकना कारगर हो सकता है। यह बात रिजु बाफना (आईएएस) सीईओ जिला पंचायत-जबलपुर जिला प्रशासन ने व्यक्त किए। अवसर था रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की एन एस एस ओपन यूनिट के द्वारा कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता की आवश्यकता विषय पर आयोजित ऑनलाइन संगोष्ठी का। विक्टोरिया अस्पताल में ऑक्सीजन का कम प्रेशर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जान का दुश्मन बनता जा रहा है। अस्पताल में भर्ती ज्यादातर मरीज ऑक्सीजन पर हैं लिहाजा इसकी खपत बढ़ गई है। वेंटीलेटर तक पहुंचते पहुंचते ऑक्सीजन खुद हांफने लगती है। आशंका जताई जा रही है कि आइसीयू में कोरोना संक्रमित कुछ मरीजों की मौत के लिए ऑक्सीजन का कम प्रेशर भी जिम्मेदार हो सकता है। सूत्रों की माने तो ऑक्सीजन के कम प्रेशर की वजह से विक्टोरिया के गहन चिकित्सा इकाई में मरीजों की जान बचाने में चिकित्सकों को कठिनाई होने लगी है। कोरोना संक्रमण के चलते धडाधड हो रही मौतों ने संस्कारधानी में प्रशासन की नींव हिलाकर रख दी है। रेलवे भी परेशान हो उठा है। रेल अस्पताल में वेंटिलेटर न मिलने से दो दिन के भीतर दो रेल कर्मचारियों की मौत हो गई। इस बीच केन्द्रीय रेल अस्पताल की लचर व्यवस्था सामने आई, जिसको लेकर न सिर्फ मृतक के परिजनों ने बल्कि रेल यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे सबक लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के केंद्रीय अस्पताल ने रेलवे में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए अपने लचर व्यवस्था सुधारने में जुट गया है। अब प्रबंधन अस्पताल में सात बेड का कोविड आईसीयू बना रहा है, जिसमें चार वेंटिलेटर लगाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं कोविड वार्ड में 25 अतिरिक्त बेड बढाए गए हैं। जिनकी वाणी सुनने श्रद्धालु उमड़ पड़ते थे जो शहर की शोभायात्राओं में लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र हुआ करते थे । वह ही संत समाज के अगुवा जगतगुरु डॉ. स्वामी श्याम देवाचार्य आज सुबह तन्हाई में बेहद कम लोगों की मौजूदगी में इस संसार से विदा हो गये। ग्वारीघाट में योगेश्वर भगवान की गोद में नर्मदा तट पर स्वामी नरसिंहदास महाराज ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में प्रशासनिक पाबंदी और कोरोना महामारी का प्रकोप होने के कारण प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन के साथ कुछ चुनिंदा लोग ही उपस्थित रहे। निजी अस्पतालों की लूट कोरोना काल में भी नहीं रुक पा रही है। रेडक्रास से 3400 रुपए में प्रति इंजेक्शन रेमडेसिविर कर मिलने के बावजूद मरीजों के परिजनों से तीन से चार गुना अधिक कीमत वसूला जा रहा है। इसी तरह की एक गोपनीय शिकायत पर सीएमएचओ डॉक्टर रत्नेश कुररिया के निर्देश पर शहर के तीन निजी अस्पतालों में हेल्थ अफसरों ने छापा मारा। वहां रेमडेसिविर इंजेक्शन का ब्यौरा मांगा तो अस्पताल प्रबंधन उपलब्ध नहीं करा पाया। तीनों अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार आपदा के इस दौर में निजी अस्पताल सिर्फ कमाई करने पर उतारू हैं। सीएमएचओ डॉक्टर रत्नेश कुररिया के निर्देश पर शुक्रवार रात को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विजय नगर क्षेत्र स्थित शैल्बी हॉस्पिटल, गैलेक्सी हॉस्पिटल और मेडिकेयर हॉस्पिटल में दबिश दी। तीनों ही अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना मिली थी। शैल्बी अस्पताल प्रबंधन ने हेल्थ अधिकारियों को इंजेक्शन का ब्यौरा ही पेश नहीं कर पाया। यहां कोरोना मरीजों के उपचार के लिए सरकार द्वारा जारी रेट लिस्ट प्रदर्शित नहीं मिली। अस्पताल संचालक को नोटिस जारी किया गया है। रेलवे ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें से कई ट्रेनों का संचालन जबलपुर से होगा। इस कारण यहां के भी यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा। वहीं रेलवे ने इटारसी-प्रयागराज, सतना-मानिकपुर पैसेंजर सहित 8 ट्रेनों को अगले आदेश तक निरस्त करने का निर्णय लिया है। निरस्त की गई ट्रेनों में दो पैसेंजर टे्रेनें भी हैं। रेलवे द्वारा लिये गये इस निर्णय से एक बार फिर कम ूूदूरी के प्रवासी मजदूर फंसकर रह गये हैं। उन्हें अपने घर तक जाने के लिये ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। जबलपुर गौर चैकी अंतर्गत चारघाट पिपरिया के पास खेत मे एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव का मर्ग कायम कर उसे मेडिकल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबलपुर के लॉर्डगंज थाना अंतर्गत रानीताल चैक स्थित सुभाष मेडिसन सेंटर में देर रात अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग की लपटों ने गोदाम और शॉप को भी चपेट में ले लिया। अग्निकांड की सूचना पर नगर निगम के दमकल वाहन पहुंचे। जहाँ दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वही इस अग्निकांड में करीब तीस लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है। वही मौके पर पहुंचे अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन किया है। आग लगने की सूचना पाकर दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। नगर निगम के टैंकर और दमकल वाहन से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन आग नहीं बुझी। जहाँ दो दमकल वाहन और बुलाए गए।


खबरें और भी हैं