क्षेत्रीय
23-Apr-2021

64 किलो गांजा जप्त सीहोर जिले के इछावर थाना पुलिस ने 64 किलो गांजा जप्त किया हैं। जिसकी किमत लगभग 6 लाख 40 हजार रुपये को बताई जा रही हैं। इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी के नेतृत्व मे टीम गठित की गई। 22 अप्रैल को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर इछावर के मालीपुरा समशान घाट पर घेराबंदी कर एक 20 वर्षीय युवक निवासी वर्मा चौक इछावर को पकडा जिसकी तलाशी लेने पर एक थैली में कुल 04 पैकेट वजनी 64 किलो अवैध गांजा मिला जो अवैध होने से विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इछावर से शिवराजसिंह राजपूत


खबरें और भी हैं