क्षेत्रीय
04-Apr-2021

इसे जागरूकता कहेंगे या लापरवाही। जब शहर में बाइक में कोरोनॉ पॉजिटिव युवक घूमता मिला। दरअसल बैल बाजार के पास एक बाइक सवार युवक पुलिस को मिला। पुलिस ने पूछा तो युवक ने बिना छिपाए खुद को पॉजिटिव बताया। और निजी अस्पताल जाने की बात कही। पुलिस विभाग भी साथ हो लिया लेकिन निजी अस्पताल में बेड खाली नही मिले। जिसके बाद पुलिस ने भी अपने कर्तव्य को निभाते हुए एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल में युवक को भर्ती कराया। जुन्नारदेव के बाजार में लॉकडाउन में अनावश्यक आवागमन करने वालों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा रोक टोक लगाया गया। एसडीओपी एसके सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी, सब इंस्पेक्टर एकता सोनी,सब इंस्पेक्टर कौसले,आरक्षक बंटी, आरक्षण राहुल राजपूत, आरक्षक कपूरचंद, सहित में पुलिस बल की उपस्थिति में मार्केट में घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई कर समझाइश दी गई| जुन्नारदेव नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए नगर को सैनेटार्इज किया जा रहा है नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू ने बताया कि कर्मचारियों को नगर की साफ सफाई के साथ सनैटराइज करने के आदेश दिए गए हैं इसके साथ ही कोविड-19 मृत्यु होने पर प्रोटोकॉल के तहत नगर पालिका कर्मचारी द्वारा अंतिम संस्कार कराया जा रहा है आज भी संक्रमण के असर से मरने वालों की संख्या 15 के करीब है जिन का अंतिम संस्कार गाइडलाइन के अनुसार किया गया। हालांकि स्वास्थ विभाग के बुलेटिन में आज भी दो मौतो को दर्ज किया गया रविवार को भी 67 कोरोना पाजीटिव मिले। जिसके बाद जिले में 411 सकरी कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं अब भी करीब 600 से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है


खबरें और भी हैं