मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज निकलने के कारण हालात बिगड़ते जा रहे है। ऐसे स्थिति में जिले की स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमराने लगी है साथ ही संसाधन भी कम पड़ने लगे हैं। जिला अस्पताल सीहोर में सारे बेड भर चुके हैं। अस्पताल प्रबंधन को बुधवार रात दीवार पर नोटिस चस्पा करना पड़ा। जिस पर लिखा है कि जिला चिकित्सालय सीहोर के सभी बिस्तर फुल है। कोविड बेड फुल हो जाने के कारण मेडिकल वार्ड में भी मरीजों को रखा गया है। जहाँ पर भी बिस्तर अब फुल हो चुके है। जिला अस्पताल में सूत्रों का कहना है कि आक्सीजन की मात्रा भी अब सीमित हो चली है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि भोपाल से मांग के अनुरुप और निश्चित समय पर ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होने के कारण यह ही स्थिति निर्मित हुई। नोटिस चस्पा करने के बाद विवाद की स्थिति को भांपते हुए कोविड सेटंर पर भारी पुलिस बल तैनात करवा दिया है l ईएमएस टीवी ने रोगी कल्याण समिति के सदस्य और समाजसेवी अखिलेश राय ने बढ़ते कोरोना और स्वास्थ्य सुविधा को लेकर चर्चा की सीहोर से नितिन ठाकुर