1. बालाघाट आपने प्राइवेट ठेकेदारों को अपनी मनमर्जी करते कई बार सुना या देखा होगा जो अपने मनमर्जी के मुताबिक श्रमिकों से कार्य करवाते हैं और जब उनका मन करता है तब श्रमिकों को राशि का भुगतान करते हैं परंतु ऐसा ही मामला अगर आपको वन विभाग का देखने या सुनने मिल जाए तो आप आश्चर्य चकित हो उठेंगे क्योंकि कोरोना संक्रमण काल में मजदूरों एवं श्रमिकों को आर्थिक तंगी तथा बेरोजगारी जैसे परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है और ऐसी परिस्थिति में वन विभाग के द्वारा ८ माह पहले श्रमिकों से करवाया गया कार्य का भुगतान नहीं किया जाना भी तानाशाही रवैया अपनाने के बराबर है क्योंकि संक्रमण काल में जहां श्रमिक मजदूरों को रोजगार के लिए दर-दर भटकने का मामला लामता वन परिक्षेत्र के कान्हा कारीडोर का सामने आया है। हालांकि इस मामले में मजदूरी का भुगतान लेने के लिए एक दर्जन से अधिक मजदूरो ने लामता तहसील पहचुकर तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर राशि दिलाने की मांग की है। अन्यथा १० दिनो के अंदर आंदोलन किया जाएगा। 2. बालाघाट मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को लेकर चुनाव की प्रक्रिया सात वर्षाे बाद संपन्न कराई जा रही है। जिसमें युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षए प्रदेश महासचिवए जिलाध्यक्षए जिला महासचिव व विधानसभा अध्यक्ष पांच पदों के लिये 24 व 25 नवम्बर को नामांकन भरने की प्रक्रिया संपन्न हुई व नामांकन फार्म की स्फुटनी के बाद 28 नवम्बर को अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया है। युवा कांग्रेस के चुनाव काफी वषों बाद होने से चुनाव को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। 3 बालाघाट भरवेली थाना क्षेत्र के मानेगाव में उत्तर प्रदेश के कानपूर से बालाघाट पहुंचे 675 कट्टी धान जब्त करने में सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि एक राईस मिलर्स के द्वारा यह धान मंगाया गया था। मुखबिर से मिली सूचना पर तहसीलदार, नागरिक आपूर्ति निगम और पुलिस ने की टीम छापामार कार्रवाई करते हुये परिवहन में उपयुक्त ट्रक को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया है। तहसील रामबाबू देवांगन को फोन पर किसी व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गई थी कि भरवेली के मानपुर में एक गोदाम में उत्तर प्रदेश से लाये गये धान को खाली कराया जा रहा है। सूचना प्रशासन की टीम ने मानपुर स्थ्ति गोदाम से यूपी के ट्रक व गोदाम से 675 कट्टे धान जब्त कर गोदाम को सील कर दिया गया है। वही ट्रक को थाने में खड़ा करा दिया गया है। ड्राईवर ने पूछताछ में बताया कि धान कानपुर से लोड कराया गया था, जो कि गायत्री राईसमिल के संचालक निवेश अग्रवाल के द्वारा मंगाया गया था। प्रशासन की टीम ने पंचनामा कार्रवाई कर आगे की जांच कर रही है। 4 बालाघाट राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले की १३० वीं पुण्यतिथि मरार माली समाज सरेखा के द्वारा मंगल भवन सरेखा में मनाई गई। पुण्यतिथि के अवसर पर सुबह मंगल भवन सरेखा से रैली निकाली गई जो महात्मा फूले चौक सरेखा पहुंची। इस दौरान अतिथियों के हाथों मरारमाली समाज के 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण मेघावी छात्र.छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। 5 बालाघाट वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता का शुक्रवार को बालाघाट आगमन हुआ । इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन जिला बालाघाट इकाई द्वारा वैद्य रेसीडेंसी होटल केसर प्लाजा हनुमान चौक मे सम्मान का कार्यक्रम शाम ७ बजे रखा गया कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता जी का जोरदार स्वागत एवम सम्मान किया गया। वैश्य महासम्मेलन के स्वागत के कार्यक्रम में विचार रखते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान दौर पूरे विश्व मे कोरोना जैसी बीमारी महामारी के रूप फैल रही है । इस बीमारी का असर रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ रहा है सरकार भी इस बीमारी से बचने लगातार उपाय बता रही है। हमे ऐसे समय में स्वस्थ रहते हुए स्वंय एवम अपने परिवार को इस बीमारी से बचना है। एवम व्यापार को सुरक्षित रखना है । 6 बालाघाट। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आरण्उमा महेश्वरी ने परसवाड़ा विकासखंड के ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीण विकास कार्यों का निरीक्षण किया। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती उमा महेश्वरी ने संगम महिला आजीविका संकुल द्वारा संचालित आदर्श सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र परसवाडा का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र को और बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिये। इसके पश्चात ग्राम डोंगरिया में जिला खनिज निधि से स्वीकृत लिफ्ट एरीगेशन के कार्य का निरीक्षण किया गया । 7 बालाघाट वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक नरेंद्र कुमार सनोडिया के मार्गदर्शन में वनमंडलाधिकारी ब्रजेश कुमार वरकडे एवं उपवनमंडलाधिकारी राजा खरे के आदेशानुसार 27 नवंबर को किरनापुर वन परिक्षेत्र के ग्राम बेलगांव में छापामार कायर्वाही कर १०९ नग सागौन एवं बीजा की लकड़ी जप्त की गई है। वन विभाग के उडऩदस्ते द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेलगांव में सर्च वारंट के तहत ग्राम के सोमा पिता हीरालाल,सहजलाल पिता तुलाराम, रामेश्वर पिता बाबूलाल एवं जागेश्वर पिता बाबूलाल के घरों में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान चारों घरों में सागौन प्रजाति एवं बीजा प्रजाति के कुल १०९ नग वनोपज की जप्ती की गई। 8 लामता वनपरिक्षेत्र के कान्हा कॉरीडोर में मजदूरी के बाद मजदूरी नहीं मिलने से परेशान मजदूरों वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कान्हा कॉरीडोर में आदिवासी मजदूरों द्वारा कार्य किया गया था। कई दिनों से मजदूरी न मिलने कारन कोराना काल में मजदूरों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। वहीं जिम्मेदार भुगतान की प्रक्रिया लंबित होने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारियों से बचने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके चलते मजदूरों का आक्रोश बढ़ रहा है। शुक्रवार को मजदूरों ने लामता उप तहसील में नायब तहसीलदार के सामने विरोध जाहिर कर तत्काल मजदूरी भुगतान किए जाने की मांग की साथ ही वहीं जल्द भुगतान न होने पर वनविभाग के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।