क्षेत्रीय
01-Apr-2022

जबलपुर ओमती के होटल आनंद के पास आज गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन बाइक सवारों ने घर में घुसकर मां और उसकी बेटी के साथ जमकर मारपीट कर, बेटी को अगवा कर ले गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी अनुसार पीड़िता का परिवार होटल आनंद के पास रहता है। जहां आज तीन बाइक सवार युवक आए और पूरे परिवार के साथ जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं जाते समय 20 वर्षीय युवती के बाल पकड़कर घर से घसीटते हुए बाइक में बैठा चलते बने। इस दौरान वहां उपस्थित लोग मूकदर्शक बने देखते रह गए। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।पुलिस जांच जारी है। जबलपुर नगर निगम के अमले ने हिंदू देवी देवताओं के चित्र वाले पोस्टर होर्डिंग हटाने को लेकर बवाल मच गया है। हिन्दू संगठनों ने निगम प्रशासन को चेताया कि आने वाले दिनों में हिंदू त्योहार आ रहे हैं ऐसे में उनके देवी-देवताओं वाले पोस्टर को निगम प्रशासन हाथ न लगाए। इसके साथ ही सीएम के नाम ज्ञापन भी दिया गया है। जबलपुर क्राइम ब्रांच और रांझी पुलिस ने रिछाई स्थित अंजना गृह उद्योग मसाला फैक्ट्री में दबिश देकर उसके कारनामों को उजागर किया है। फैक्ट्री में धनिया ठंडल, सोयाबीन व सरसों को एक साथ पीसकर धनिया पाउडर बनाया जाता था। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में धनिया पाउडर, गरम मसाला सहित अन्य मसालों के सेम्पल खाद्य विभाग ने जांच के लिए लिए हैं। आरोपी जबलपुर सहित महाकौशल के कई जिलों में मिलावटी मसालों को बेच रहा था। संचालक के खिलाफ धाेखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट कस्बे में प्रसूता की मौत के बाद दर्ज हुये हत्या के केस से आहत डॉ. अर्चना शर्मा ने सुसाइड कर लिया था. जबलपुर मेडिकल एसोसिएशन सोसायटी जबलपुर ने इस कार्रवाई को लेकर कहा कि राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर सोचना होगा कि ऐसी गलती दोबारा न हो । डॉ अर्चना शर्मा ने धारा 302 के अंतर्गत पुलिस और अदालत के डर की आत्महत्या की इस प्रकरण में सबसे सख्त कार्रवाई हो


खबरें और भी हैं