क्षेत्रीय
वन परीक्षेत्र लाडकुई के खजूर पानी में वन माफियाओं ने वनरक्षक पर किया जानलेवा हमला। सबसे बड़ी बात तो यह कि एक और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वन माफिया रेत माफिया एवं भू माफिया पर कार्यवाही करने की बात कहते हैं। वही उन्हीं के क्षेत्र बुधनी विधानसभा के खजूर पानी में वन अमले की कार्यवाही से खफा होकर 5 से 6 लोगों ने किया नाके पर वन रक्षकों पर हमला इस हमले में वनरक्षक जितेन ठाकुर गंभीर रूप से घायल और उनकी वर्दी भी फाड़ी वही हमलावरों से वन विभाग स्टाफ ने बमुश्किल बचाई जान वन माफियाओं द्वारा कमरे में रोककर जान से मारने का किया प्रयास नसरुल्लागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है घायलों का उपचार