देश के सबसे साफ शहर इंदौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर शुक्रवार को नगरनिगम कर्मी, कमज़ोर-बेसहारा बुजुर्गों को एक गाड़ी में भरकर इंदौर-देवास हाईवे पर छोड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो में निगम के कुछ कर्मचारी, एक बुजुर्ग कमजोर महिला और एक पुरुष बुजुर्ग को गाड़ी से उतारते और बैठाते हुए दिख रहे हैं. गाड़ी में कुछ और बुजुर्ग व उनका सामान नजर आ रहा है. वीडियो शिप्रा के आसपास का बताया जा रहा है.कांग्रेस पार्टी ने इसे लेकर ट्वीट करके मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है मुख्यमंत्री जी, आपकी सरकार में इंदौर नगर निगम के अधिकारियों की निर्लज्जता सामने आई है. बुजुर्गों को निगम की गाड़ी में बैठाकर शिप्रा पर छोड़ा जा रहा था. क्या यही सुशासन है ? ऐसे अधिकारी दंडित होना चाहिए.