क्षेत्रीय
16-Feb-2021

1- तामिया में गिरे आफत के ओले, तबाह हुई फसलें, दुकानों में घुसा पानी 2- अंततः सहकारिता एवम राशन कर्मचारियों की समाप्त हुई हड़ताल, कल से शुरू होगा पंजीयन व राशन वितरण 3- सिर पर खाली गुंडी रखकर पानी की समस्या बताने पहुची महिलाएं, जनसुनवाई में कलेक्टर से लगाई गुहार 4- 11 महीने से बन्द रेल सेवाएं, बसों में 3-4 गुना अधिक देना पड़ रहा किराया 5- डीजल-पेट्रोल मंहगाई का दिखने लगा असर, ढाई गुना अधिक वसूला जाने लगा किराया 1 तामिया में देर सांम जोरदार तूफानी बारिश के साथ ओले गिरने से शहर सहित आसपास के गावो में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान दुकानदार तो परेशान तो हुए ही सबसे अधिक फसलों को नुकसान हुआ। अब सर्वे के द्वारा ही जानकारी मिलेगी कि कितना नुकसान किसानों को हुआ है। 2 म प्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ द्वारा तीन सूत्रीय मागों को लेकर विगत 4 फरवरी से की जा रही हड़ताल का आज पटाक्षेप हो गया। इनके साथ साथ राशन कमर्चारी संघ द्वारा भी हड़ताल समाप्त कर दी गई जिसके बाद अब किसानों के गेहू के पंजीयन भी होंगे और गरीबो को भी राशन मिलना शुरू हो जाएगा। 3 छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विकास खंड की ग्राम बाराहहिरा में पेयजल की समस्या विकराल हो गई है, ग्रामीणों के सामने पानी की बड़ी समस्या बन गया है। ग्राम के वार्ड नंबर 15 में रहने वाले लोगों को निस्तार का पानी तो दूर, पीने के पानी के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। ।समस्या के निराकरण के लिए आज ग्रामीण महिलाएं सर पर गुंडी रखकर कलेक्ट्रेट पहुंची और पेयजल हेतु बोर कराने की मांग कलेक्टर के सामने रखी। 4 जुन्नारदेव शासकीय महाविद्यालय में पढ़ने के छात्र-छात्राएं दूरस्थ ग्रामो से कॉलेज में अध्ययन करने पहुंच रहे हैं स लेकिन उन्हें बढ़े हुए ऑटो और टैक्सी का किराए से काफी समस्या हो रही है। इसी के चलते शासकीय कॉलेज की छात्राओं ने एसडीएम एवं पुलिस थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर अनाप शनाप किराए को कम किए जाने की मांग की है द्य छात्राओं ने बताया कि पूर्व में डूंगरिया से जुन्नारदेव तक का किराया ऑटो चालकों द्वारा ₹10 लिया जाता था जो वर्तमान में 20 से ₹25 कर दिया गया है जिसके चलते आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने महाविद्यालय नहीं पहुंच पा रही है द्य जबकि डूंगरिया से जुन्नारदेव ₹10 किराया लिया जाना चाहिए। 5 जुन्नारदेव रेलवे की पैसेंजर ट्रेनो का परिचालन बंद हुए करीब,1 साल का समय गुजर रहा है द्य छिन्दवाड़ा समेत जिले भर यात्रियों के लिए सिर्फ बस सेवा ही शुरू की गई हैद्य जिसका किराया 3 से 5 गुना अधिक किराया देना पड़ रहा है द्य छिंदवाड़ा से भोपाल इंदौर फास्ट पैसेंजर, छिंदवाड़ा दिल्ली पातालकोट एक्सप्रेस का जिले वासी लंबे समय से इंतजार कर रहे है द्य कोरोना कॉल में काफी लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है द्यऊपर से उन्हें कहीं जाने आने के लिए कई गुना किराया भरना पड़ रहा है। 6 चांद तहसील के ग्राम पचगांव के बाढ़ पीड़ित पानी की ही समस्या से परेशान होकर कलेक्ट्रेट पहुचकर अपनी समस्या बताई कि उन पर मकान बनाने का दबाव है लेकिन उन्हें रेत ,बिजलीं और पानी ही नही मिल रहे है । 7 कांग्रेस भवन में छिंदवाड़ा के पर्यवेक्षक नरेश सराफ ने निगम चुनाव की तैयारी संबंधी बैठक में दिशानिर्देश दिये। बैठक में पप्पू यादव, चंद्रभान देवरे सहित विभिन्न बार्ड के ज़ोन प्रभारी उपस्थित हुए। 8 चंदन गांव माता मंदिर प्रांगण में अलडक परिवार द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर हल्दी कुमकुम का आयोजन रखा गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं शामिल हुई। 9 शहर के रेलवे स्टेषन में लोगो से मदद लेकर गुजरा करने वाले चैरई निवासी दिव्यांग दिनेश विश्वकर्मा को हम फाउंडेशन द्वारा ट्राई साइकिल सेवा के रूप में समर्पित की गई । इस सेवा के कार्य में हम फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर हम फाउंडेशन विवेकानंद शाखा के जिला अध्यक्ष हिमाचल ठाकुर हम फाउंडेशन विवेकानंद शाखा के उपाध्यक्ष नितेश गुप्ता ऑटो यूनियन के महामंत्री विनीत साहु आकाश मिश्रा कमलेश साहू प्रिंस गुप्ता सरवन डेहरिया उपस्थित थे। 10 राजपाल चैक गोरी मंदिर के सामने खटीक समाज द्वारा समाज के लोगों की उपस्थिति में संत उपासराव महाराज की जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। 11 यातायात नियमों की जानकारी और महिला सुरक्षा के विषय पर ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी फाउंडेशन के द्वारा यातायात माह के अंतर्गत स्थानीय फब्बारा चैक एवं इंदिरा तिराहे पर नाटक मंचन किया गया। नाटक का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी एवं किरदार संस्थान के अध्यक्ष डॉ. पवन नेमा के द्वारा किया गया। मंचन के द्वारा सड़क पर चलते हुए 5 तरह से सुरक्षित यात्रा करने की जानकारी दी गई। नाटक में मुख्य अतिथि के रुप में जिले के यातायात प्रभारी सुदेश कुमार सिंह, पुलिसकर्मी, रोड सेफ्टी फाउंडेशन के सदस्य, किरदार संस्थान के सदस्य एवं आम जनमानस उपस्थित रहे। 12 पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन द्वारा युवा विद्युत कर्मियों के समानता के अधिकार और विद्युत कंपनियों के निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन में पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि केंद्र सरकार के द्वारा विद्युत कंपनियों के निजीकरण हेतु 17 अप्रेल 2020 को स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट जारी कर दिया है । विद्युत कंपनियों के निजीकरण से घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं के साथ कंपनी कर्मचारियों पर पडने वाले दुष्प्रभावो के बारे में बताया साथ ही 2005 के बाद नियुक्त कंपनी के युवा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कई वर्षाे से हो रहे भेदभाव के खिलाफ धरना स्थल पर जोरदार नारेबाजी कर अपनी मांगे पूरी किये जाने हेतु अपने विचार व्यक्त किये। 13 छिंदवाडा जनपद के ग्राम मेघा सिवनी मे संगीतमय श्रीमद महापुराण, भागवत ज्ञान यज्ञ एव श्रीराम कथा एव एक दिन हरिनाम कीतर्न का आयोजन किया गया।और प्रति दिन 7 फरवरी से खेड़ापति दरबार मेघासिवनी में श्रीमद भागवत कथा का वाचन किया जा रहा था श्रीमद भागवद कथा का वाचक पंडित रामेश्वर प्रसाद रिछारिया टीकमगढ के द्वारा और श्री राम कथा का वाचक पंडित सिया भारती के द्वारा किया जा रहा था जिसका समापन 15 फरवरी को धूमधाम से किया गया। इस दौरान नगर भ्रमण कराते हुए ज्वारे का विसर्जन किया गया। और महाप्रसाद का वितरण किया गया।


खबरें और भी हैं