क्षेत्रीय
28-Dec-2020

1. बालाघाट नगर मुख्यालय से लगभग 5 किमी दूर मॉयल नगरीय भरवेली के निवासी तीन माह से पानी के लिए तरस रहे है। पानी के लिए कई बार रहवासियो ने पंचायत पहुचकर जनप्रतिनिधियो से चर्चा भी की लेकिन समस्या का निराकरण नही हुआ। जिसके बाद सोमवार की सुबह पानी की समस्या से त्रस्त होकर ग्रामीणो ने भरवेली मार्ग पर सडक़ को जाम कर प्रदर्शन किया । जिससे बालाघाट-बैहर मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया। जिसकी जानकारी लगते ही एसडीएम के सी बोपचे समेत अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश देने के साथ ही पानी की समस्या का निराकरण तत्कालीक रुप से टैंकर के माध्यम से करने का आश्वासन दिया। 2. बालाघाट जिला प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण है . यहां पर्यटकों को घूमने के लिये बहुत से स्थल है। लेकिन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते इन स्थलों पर घूमने आने वाले पर्यटकों के लिये पर्याप्त सुविधा नहीं होने से कम लोग पहुंचते है। गौरतलब है कि गांगुलपारा जलाशय को पर्यटक स्थल बनाने के लिये प्रशासन द्वारा काफी समय से योजना बनाई जा रही है, लेकिन, आज भी यहां सुविधाओं का अभाव है। वहीं, झरना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से कोई सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं रहता है न ही कोई चौकीदार है। जिससे रास्ते में वन्यप्राणी से भय भी बना रहता है। 3. कोविड़ 19 में सरकार द्वारा कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को 50 लाख का बीमा और 10-10 हजार रूपए दिए जाने की घोषणा की गई थी। जो आज तक पूरी नही की गई है। बल्कि कोरोना के बाद सरकार ने उन्हे तीन तीन कार्य सौप दिया । जिससे जिले की आशा कार्यकर्ता काफी परेशान होकर सोमवार को क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन के निज निवास पहुची और अपनी मांगो को रखकर बैठक की । 4.. सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य ने शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने 25 दिसंबर को गांगुलपारा घाटी में हुई सडक़ दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को संबल योजना का लाभ दिलाने के लिए शीघ्र प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये । आयुष्मान निरामयम योजना के अंतर्गत एक वर्ष में 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा के लिए अधिक से अधिक पात्र लोगों के कार्ड बनाने के निर्देश दिये गये। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये । 5 शादी की दूसरी सालगिरह के एक दिन पहले ही एक नव-विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना कोतवाली थाना को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्यवाही कर मर्ग कायम किया। वहीं मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने मृतिका के पति और सांस पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 6. बालाघाट जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण परिवहन और विक्रय के रोकथाम के लिए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को आबकारी विभाग ने ग्राम लिंगा और बोरीटोला के नाले में छापामार कार्यवाही कर एक लाख 44 हजार 500 रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त की । 7. जनपद पंचायत बिरसा के अंतर्गत ग्राम पंचायत शेरपार में सरपंच और सचिव की मिली भगत से शासन के निर्देशो की धज्जियां उड़ाने का काम जारो से चल रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री का आनलाइन कार्यक्रम किसानो को सम्बोधित करने के लिए रखा गया था। लेकिन बिरसा जनपद पंचायत के ग्राम शेरपार के अलावा अन्य कोई भी पंचायतो मे यह कार्यक्रम आयोजित नही किया गया और क्षेत्र के किसानो को किसान सम्मेलन का लाभ से वंचित रखा गया। 8. समनापुर प्रीमियर लीग का आज धूम धाम से उदघाटन हुआ।टूर्नामेंट के आयोजक भाई त्रिलोक सुलाखे ने बताया कि यह टूर्नामेंट का दूसरा वर्ष है।टूर्नामेंट उदघाटन के मुख्य अतिथि राहुल सिंह बैस जी,प्रशांत मोहारे एवं मोनू भगत थे। आज प्रथम मैच पिछले वर्ष की विजेता (त्रिलोक लायन) एवं उपविजेता टीम (ब्लैक पैंथर)के बीच रहा


खबरें और भी हैं