टीम निर्माण, परिवर्तन की और समिति द्वारा रविवार शाम महिलाओं को समर्पित भोपाल रत्न कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रेम गुरु, न्यूमार्किट व्यापारी महासंघ सचिव अजय देवनानी रहे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को समर्पित इस कार्यक्रम मै बस्ती के बच्चो ने सिंधु धौलपुर के निर्देशन मै देश की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी वही मनीष इंसानियत के निर्देशन मै शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मै फाल्गुनी पुरोहित ने अपने गायन से और कथा शुक्ला ने अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम मै भोपाल की स्वच्छता को लेकर अहम बातें हुई और स्वच्छता के मिशन को ध्यान मै रखते हुए भोपाल को अबकी बार नंबर एक मै लाने का दृढ़ संकल्प लिया गया। समिति ने ८० महिलाओं को सम्मानित किया जिन्होंने भोपाल को गौरांवित किया है