क्षेत्रीय
26-Mar-2021

1 सिहोरा न्यायालय गेट के सामने अधिवक्ता सूर्यभानसिंह पर फायर करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. जिनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कट्टा, दो कारतूस, मोटर साइकल व तीन मोबाइल फोन बरामद किए है. इस आशय की जानकारी एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है. एसपी श्री बहुगुणा ने बताया कि अधिवक्ता सूर्यभान सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी करमेता माढ़ोताल के पिता उजियार सिंह की जमानत पर सिहोरा न्यायालय में सुनवाई रही, जिसमें सूर्यभान अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ न्यायालय में बहस के उपरांत बाहर आया, तभी सुशील ठाकुर आया और अपने साथी को इशारा कर दिया, जिसपर बेटे राहुल सिंह व आदित्य पाली ने फायर कर दिया, जिससे गोली पेट व हाथ की गदेली में लगी. 2 होली का त्योहार बस आने को ही है। एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण होली के उत्सव पर कुछ पाबंदियां लग सकती हैं और होली का रंग फीका पड़ सकता है। फिर भी युवा और बच्चों ने घर परिवार के बीच ही अपनी होली खेलने की तैयारी कर ली है। लेकिन कोरोना संक्रमण के डर के कारण बच्चे व युवा भी अपनी सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क हैं। होली खेलना तो चाहते हैं कि लेकिन इसके लिए हर्बल रंगों को घर पर ही बनाने की तैयारी है। वहीं गृहणी कामिनी वर्मा ने भी अपने घर में मार्केट से कोई मिठाई व नाश्ता लाने के लिए मना कर दिया है। वे घर पर ही पकवान बनाकर होली का उत्सव मनाने वाली हैं। सिर्फ यही नहीं शहर में अधिकांश घरों में कुछ ऐसा ही माहौल नजर आ रहा है। 3 बिजली कंपनी ने बिल वसूलने के लिए एक हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के घरों की बिजली बंद कर दी है जिसे जुड़वाने के लिए अब दफ्तरों में कतार लगी हुई है। ऐसे दर्जनों उपभोक्ता है जिन्होंने बिल वसूली के बीच में बिल जमा कर दिया लेकिन लाइन स्टॉफ को जानकारी नहीं होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया। उपभोक्ताओं की शिकायत है कि बिल जमा करने के बावजूद उनके घर का कनेक्शन काट दिया गया। बिजली कंपनी में टारगेट पूरा करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जिन उपभोक्ताओं ने बिल जमा कर दिए है तब भी उनके विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं। 4 रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से संबंद्ध कॉलेजों में वार्षिक एवं सेमेस्टर के नियमित छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षाओं में परीक्षकों की समस्या आ रही है जिसे दूर करते हुए प्रशासन ने नजदीक के कॉलेजों से परिवेक्षक बुलाने का निर्णय लिया है। इस आदेश से बड़ी राहत हुई है। कोरोना संक्रमण के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लेते हुए अब जिलों को स्थानीय स्तर पर परीक्षकों को बुलाने की अनुमति प्रदान की है। 5 हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने ओबीसी आरक्षण मामले में अंतिम सुनवाई के पहले शिवराज सरकार को जबाव पेश करने के लिए कहा है, इसके साथ ही ओबीसी आरक्षण को 14 से 27 प्रतिशत करने के मामले में रोक बरकरार रखी है. इस मामले की दो दिन से चल रही सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने जबाव पेश करने कहा है. 6 कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जबलपुर कलेक्टर ने अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। इसके तहत जिले में सभी रेस्टारेंट, छोटे-बड़े होटल, ढाबा, चाट के ठेले आदि जगहों पर बैठकरध्खड़े रहकर खाने पर होली के दौरान प्रतिबंध लगाया जा रहा है। इन जगहों से जमेटो-स्वीगी या डायरेक्ट पार्सल (टेकअवे) सुविधा ही चालू रखी जाएगी। यह प्रतिबंध होली से अगले आदेश तक लागू रहेगा। इसके अलावा जिम, स्वीमिंग पूल व सिनेमाघर पूर्णतरू बंद रहेंगे। 7 प्रदेश शासन पुलिस विभाग किये गये प्रमोशन के तहत जबलपुर में पुलिस और प्रेस के बीच समन्वयक का कार्य करने वाले सब इंस्पेक्टर रवींद्र ङ्क्षसह को पदोन्नत कर टी आई बना दिया गया है। इसी तहर कोड रेड की प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्रीमती अरूणा वाहने को भी प्रमोशन देकर टीआई बना दिया गया है। प्रमोशन होने पर दोनो सब इंस्पेक्टरों को गत दिवस एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कंाधे पर तीसरा स्टार लगार पदोन्नति आदेश प्रदान किया। 8 भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव ने पार्टी कार्यालय रानीताल ने मोर्चा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की परिचय बैठक एवँ प्रबुद्ध जनों की बैठक को संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ जाटव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी के नेतृत्व में अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान के लिए सतत प्रयासरत है और एससी वर्ग के समग्र विकास विकास के लिए योजनायें बना रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अनुसूचित वर्ग हेतु पोस्ट मेट्रिक विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति बढ़ाकर 59 हजार 48 करोड़ रुपए की सौगात देकर इस वर्ग की शिक्षा हेतु नए द्वार खोले हैं। 9 रेलवे बोर्ड द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के लिए स्क्रैप के निपटान का लक्ष्य वर्ष 2020-21 में रुपए175 करोड़ निर्धारित किया गया था। यह लक्ष्य वर्ष 2019-20 के कुल स्क्रैप निपटान रुपए 166 करोड़ से न सिर्फ अधिक था बल्कि कोरोना महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के दौर में अत्यंत कठिन भी था। इन परिस्थितियों में भी पमरे ने 175 करोड़ के लक्ष्य को अथक प्रयास कर समय से पूर्व हासिल कर लिया है। पमरे द्वारा रू. 175 करोड़ के स्क्रैप निपटान आय की तुलना में रू. 178.64 करोड़ का राजस्व हासिल कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।


खबरें और भी हैं